Home News Business

गनोड़ा बड़ौदा ग्रामीण बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फाइलें जली

Banswara
गनोड़ा बड़ौदा ग्रामीण बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फाइलें जली
@HelloBanswara - Banswara -

गनोड़ा कस्बे के बड़ौदा ग्रामीण बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे ज्यादातर फाइलें जलकर राख हो गई। बैंक मैनेजर नीरज सेन ने बताया कि बैंक में लगे अलार्म के बायर में शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिस वजह से स्ट्रॉन्ग रूम में आग लगने से वहां पड़ी फाइलें जल गई। हालांकि ये सभी फाइलें पुराने खातों की थी, जो बंद हो चुके हैं। साथ ही बैंक की पूरी फर्श काली हो गई। बैंक में आग कब लगी यह पता नहीं चला, क्योंकि शनिवार, रविवार के बाद सोमवार को गुरु नानक जयंती की छुट्टी थी। ऐसे में इन तीन दिलों में कब आग लगी, यह पता नहीं चल पाया। फर्श पर काला घुआ इतना जम गया था कि जूतों के निशान तक फर्श पर छप गए। बैंक तीन दिन की छुट्टियों के बाद मंगलवार को खुला था। सुबह बैंक कर्मचारी आए तो कह कुछ जलने की बदबू आई और धुआं ही धुआं * नजर आया। बैंक में दम घुटने लगा। कर्मचारी ने स्ट्रॉन्‍्ग रूम खोला तो चारों ओर धुआं नजर आया। बैंक कर्मचारी, के साथ गांव के जीतेश व्यास, सुरेश व्यास ने स्ट्रॉन्‍्ग रूम से जरूरी फाइलें बाहर निकाली। कुछ फाइलें तो जल रही थी, उन्हें भी बाहर निकालकर आग बुझाई।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×