Home News Business

पिता चुनाव में व्यस्त, मां से झगड़ा हुआ तो 14 साल की किशोरी कुएं में कूदी, मौत

Banswara
पिता चुनाव में व्यस्त, मां से झगड़ा हुआ तो 14 साल की किशोरी कुएं में कूदी, मौत
@HelloBanswara - Banswara -

जौलाना ग्राम पंचायत में रविवार को एक ओर ग्राम पंचायत के चुनाव के दौरान उत्साह के माहौल के बीच एक 13 साल की बच्ची ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। जिससे चुनाव का उत्साह गम में बदल गया। यहां तक की जिस बच्ची ने यह कदम उठाया, उसके पिता खूद वार्ड एक से वार्ड पंच के प्रत्याशी थे। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण भी मतदान केंद्र से सीधे घटना स्थल पहुंचे और दिनभर वहां शव को बाहर निकालने में जुटे रहे। मौके पर पुलिस भी पहले से मौजूद थी, जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से कुएं के पानी को कम करने की मशक्कत की और करीब 4 घंटे बाद शव को बाहर निकाला जा सका। पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि 13 वर्षीय वैष्णवी 13 पुत्री वीरेंद्र चरपोटा दोपहर में करीब 12 बजे घर पर अपनी मम्मी से झगड़ा होने के कारण कुएं के पास आई और कूद गई। खाने पीने की बात को लेकर मम्मी से कोई झगड़ा हुआ था। उसका पिता वीरेंद्र पंच चुनाव के कारण मतदान कराने में व्यस्त था। वहीं ग्रामीणों से सूचना मिली तो जाब्ते सहित लोग भी घटना स्थल पहुंचे। शाम सवा 4 बजे सिविल डिफेंस की टीम ने शव को बाहर निकाला। इधर पुलिस ने भी तत्काल वैष्णवी का पोस्टमार्टम करवाकर शव सुपुर्द किया और शाम काे दाह संस्कार कर दिया गया। सिविल डिफेंस के हेमेंद्र रेबारी ने बताया कि घटना 12 बजे थी, लेकिन सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से दोपहर पौने तीन बजे मिली। साढ़े तीन बजे के करीब टीम वहां पहुंच चुकी थी। 70 फीट के करीब गहरा था और पूरी तरह से भरा हुआ था। दो मोटर के माध्यम से कुएं को खाली करने में 4 घंटे तक का समय लगा। 50 फीट तक पानी निकाला जा चुका था तभी वैष्णवी का शव दिखा तो फिर से उसे रस्सी और खांट के माध्यम से बांधकर बाहर निकाला जा सका। शव को निकालने के बाद उसे पुलिस को सुपुर्द किया गया।
इस दौरान डिफेंस टीम से रजत गुर्जर, बापूलाल गुर्जर, विकास, चोखाराम, दीपेश गर्ग, भव्य, नारायण आदि ने सहयोग किया। वैष्णवी कक्षा 8वीं में पढ़ती थी, घर पर उसकी मां- पिता और एक बड़ा भाई ही हैं।

शेयर करे

More news

Search
×