Home News Business

आग में जला किसान का 25 क्विंटल गेहूं:साढ़े तीन बीघा खेती में कटी पड़ी थी फसल, खेतों में बढ़ती आग पर 2 फायरब्रिगेड ने 3 घंटे में पाया काबू

Banswara
आग में जला किसान का 25 क्विंटल गेहूं:साढ़े तीन बीघा खेती में कटी पड़ी थी फसल, खेतों में बढ़ती आग पर 2 फायरब्रिगेड ने 3 घंटे में पाया काबू
@HelloBanswara - Banswara -
    ट्रैक्टर से खेत जोतकर आग को मिट्‌टी में दबाने की कोशिश।
    ट्रैक्टर से खेत जोतकर आग को मिट्‌टी में दबाने की कोशिश।

    ठीकरिया निवासी किसान मुकेश परमार पुत्र परथेंग परमार ने बताया कि दोपहर के समय गांव के लोगों ने उन्हें खेत में आग लगने की सूचना दी। उनका परिवार मौके पर दौड़ा, लेकिन प्रयासों के बावजूद आग बुझाई नहीं जा सकी। बाद में फायर बिग्रेड ने आग बुझाकर दूसरे खेतों की ओर बढ़ रही आग को रोका। मुकेश ने बताया कि उसे आग से करीब 25 क्विंटल गेहूं का नुकसान हुआ है। उसके खेत में गेहूं की फसल कटी हुई पड़ी थी। थ्रेसर लाकर गेहूं निकालने थे। तभी हादसा हो गया। वहीं दूसरे कुछ किसानों के खेतों में मवेशियों के लिए सूखा चारा जल गया।

    आग बुझाने पहुंची दमकल।
    आग बुझाने पहुंची दमकल।

    BPL परिवार का किसान
    मुकेश ने बताया कि वह BPL परिवार का है। खेती ही पूरे साल परिवार पालने का माध्यम है। ऐसे में गेहूं जलने से पूरे वर्ष तक परिवार के खाने पीने का जुगाड़ खत्म हो गया है। मुकेश ने सरकारी अमले से सहायता राशि देने की मांग की है। ताकि परिवार को संबल मिल सके।
    फायर ब्रिगेड पहुंचने में लगा एक घंटा
    शहर मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर रेडियस में खेतों में लगी आग तक पहुंचने के लिए फायर ब्रिगेड को करीब एक घंटे का समय लग गया। इस बीच गांव के एक युवक ने सुलगते खेतों में ट्रैक्टर डाल दिया और खेत जोतने लगा, जिससे उड़ती हुई चिंगारी मिट्‌टी के साथ नष्ट हो गई। लोगों ने बाल्टी लेकर आग बुझाने की कोशिश की। समय पर आग बुझा लेने से समीप सैकड़ों बीघा खेती में खड़ी फसल जलने से बच गई।

    FunFestival2024
    शेयर करे

    More news

    Search
    ×