Home News Business

बेणेश्वर में सतरंगी ध्वजारोहण के साथ मेले का आगाज : महंत अच्युतानंद महाराज ने राधा-कृष्ण मंदिर पर सतरंगी फहराई ध्वजा, मुख्य मेला 5 काे

Banswara
बेणेश्वर में सतरंगी ध्वजारोहण के साथ मेले का आगाज : महंत अच्युतानंद महाराज ने राधा-कृष्ण मंदिर पर सतरंगी फहराई ध्वजा, मुख्य मेला 5 काे
@HelloBanswara - Banswara -

वागड़ प्रयाग बेणेश्वर धाम पर राष्ट्रीय बेणेश्वर मेले का आगाज हो गया है। बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज ने राधा-कृष्ण मंदिर पर सप्तरंगी ध्वजा फहराते हुए 10 दिवसीय मेले का आगाज किया। पांच फरवरी को मुख्य मेला भरेगा। इसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। महंत अच्युतानंद महाराज ने राधा कृष्ण मंदिर में पंडित हिमांशु के सान्निध्य में पूजा अर्चना के बाद सतरंगी ध्वजा की आम्र पल्लव के साथ पूजा की। इसके बाद ढोल नगाड़ों और संत मावजी महाराज की वाणियों के साथ मंदिर पर ध्वजा फहराई।

ध्वजारोहण के साथ ही संत मावजी महाराज के जयकारे गूंज उठे। बेणेश्वर मेले को लेकर पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। वहीं, ध्वजारोहण में अच्युतानंद महाराज के साथ शिवालय ट्रस्ट के अध्यक्ष बलवंत सिंह वलाई, सुराता धाम के रत्नागिरी महाराज, रामलाल महाराज, शांतिलाल महाराज, जितेंद्र व्यास, प्रवीण भाई, विजय भाई, आचार्य हेमेंद्र रावल, रूपा महाराज, जीतू महाराज, केसरीमल महाराज, बद्रीलाल मीणा, महेंद्र उपाध्याय, कांतिलाल रोत, सीमलवाड़ा प्रधान सहित गुजरात मालवा के माव भक्त मौजूद रहे।

साबला उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि बेणेश्वर मेले के दौरान जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हाेंगे। टीएडी व खेल विभाग की ओर से कई खेलकूद प्रतियोगिता भी होंगी।इसमें पुरुष और महिला वर्ग की एथलेटिक्स, सितौलिया प्रतियोगिता होगी। जबकि तीरंदाजी, वालीबॉल, रस्साकसी महिलाओं की मटका दौड़, भजन मंडली, साफा बांधों प्रतियोगिताएं हाेंगी। प्रतियोगिता में जीतने वाले को इनाम मिलेगा। मेले का उद्घाटन समारोह प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधि द्वारा किया गया। मेले का उद्घाटन प्रधान ललिता डिंडोर की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान थे। विशिष्ट अतिथि बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, मोतीलाल मीणा, नानूराम कलाल, दिग्पाल सिंह, मणीलाल जोशी, कमला देवी थे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×