Home News Business

निदेशक की सख्ती : एंट्री नहीं हुई ताे ऑपरेटरों के पद विलुप्त हाेंगे

Banswara
निदेशक की सख्ती : एंट्री नहीं हुई ताे ऑपरेटरों के पद विलुप्त हाेंगे
@HelloBanswara - Banswara -

स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत लगाए गए कंप्यूटर ऑपरेटरों की कार्यप्रणाली काे लेकर अब निदेशालय द्वारा सख्ती दिखाई जा रही है।लगातार दवाओं की एंट्री समय से नहीं हाेने पर चिकित्सा विभाग के निदेशक ने आदेश जारी कर निर्देश दिए है कि अब यदि दवाओं की एंट्री समय से नहीं हुई ताे एेसे स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे कंप्यूटर ऑपरेटरों के पद विलुप्त कर दिए जाएंगे। इसके अलावा एेसे स्वास्थ्य केंद्र जहां 200 की अाेपीडी हाेने के बावजूद 2 कंप्यूटर अाॅपरेटर नियुक्त किए गए हैं, उसका भी जवाब मांगा गया है। दरअसल मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत निर्धारित दवाइयाें की एंट्री अाैर स्वास्थ्य केंद्रों पर उनकी उपलब्धता काे लेकर मय कंप्यूटर के ऑपरेटरों काे नियुक्त किया गया है। लेकिन लंबे समय से निर्धारित समय से उनके द्वारा ई अाैषधि साॅफ्टवेयर पर दवाओं की जानकारी की एंट्री नहीं की जा रही है। जारी पत्र के अनुसार दवाओं की उपलब्धता के बावजूद ऑपरेटरों द्वारा उपलब्धता नहीं हाेना बताया जा रहा है।वहीं इंजेक्शन में केवल इंसूलिन की उपलब्धता ही बताई गई है। इसकाे लेकर अजमेर जिले के कुछ उदाहरण भी दिए गए हैं। जिसमें बताया कि जहां पर पर्चियों की एंट्री समयानुसार नहीं हुई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। िनदेशालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार अक्टूबर से हर माह अब 10 तारिख तक 100 प्रतिशत एंट्रियां करने के निर्देश दिए गए हैं।

िरकॉर्ड का संधारन नर्सिंगकर्मी को करना होता है - निदेशक ने पत्र जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की गाइड लाइन के अनुसार दवा वितरण केंद्रों पर इंसुलिन इंजेक्शन के अलावा अन्य कोई इंजेक्शन वितरित नहीं किए जाते हैं। अस्पतालों के इंजेक्शन या ड्रेसिंग कक्ष में काम में आने वाले इंजेक्शन को भी ऑपरेटरों द्वारा ई औषधी सॉफ्टवेयर में हिट किया जा रहा है। जबकि इसके रिकॉर्ड के संधारण कर्मचारी या नर्सिंगकर्मी द्वारा किया जाना चाहिए। यह जिम्मा उनका होता है।

शेयर करे

More news

Search
×