Home News Business

बाबा बस्ती के 150 घरों में कर रहे थे बिजली चोरी, 300 घरों में से 36 में ही मीटर, डिस्कॉम ने 10 मीटर उतारे

Banswara
बाबा बस्ती के 150 घरों में कर रहे थे बिजली चोरी, 300 घरों में से 36 में ही मीटर, डिस्कॉम ने 10 मीटर उतारे
@HelloBanswara - Banswara -

बिजली चोरी रोकने और वसूली को लेकर डिस्कॉम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। शहर की बाबा बस्ती में डिस्कॉम की टीम कार्रवाई करने पहुंचे तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां 300 घरों की आबादी में महज 36 में ही मीटर लगे थे। उसमें से भी बकाया बिजली बिल के कारण मंगलवार को उतार लिए। वहीं 150 घरों में आंकड़ी डालकर बिजली चोरी करना पाया गया तो विभाग ने कार्रवाई करते हुए सभी घरों से तार काट दिए। वहीं जिन उपभोक्ताओं ने बिल नहीं भरा था, उनके भी कनेक्शन काट दिए। बाबा बस्ती में अवैध कनेक्शन से निगम को हर रोज 21 हजार के राजस्व का नुकसान हो रहा है। 300 घरों की कॉलोनी वाले इलाके में केवल 36 घरों में ही रेगुलर बिजली का कनेक्शन है। बाकी सभी घरों में अवैध रूप से बिजली की लाइन से डायरेक्ट कनेक्शन कर रखा है। इस इलाके में रोज 3 हजार से अधिक यूनिट बिजली की चोरी हो रही है। ये अवैध कनेक्शन कई सालों से लगातार चल रहे हैं। इस कॉलोनी में कर्मचारी भी कार्रवाई करने से डर रहे हैं। कई बार विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला भी यहां सामने आ चुका है। यह करीब करीब सभी घरों में बिजली के पोल से कनेक्शन कर एसी, छोटी मशीने, पंखे चला रहे हैं। मंगलवार को बिजली विभाग की कार्रवाई करते हुए करीब 150 से ज्यादा घरों में अवैध कनेक्शन को हटाया गया। साथ ही इस इलाके में जिन घरों में मीटर लगे हुए उनका भी साल भर से बकाया चल रहा है। जिसमें वहां की पार्षद देव बाला का भी लम्बे समय से बकाया चल रहा है। जिसके बाद बिजली विभाग की टीम कनेक्शन काटने पहुंची तब जाकर पार्षद देवबाला ने कुछ पैसा जमा कराकर कनेक्शन कटने से बचाया। विभाग की तीन घंटे चली कार्रवाई से तीन गाडिय़ां वायर से भर गई। बाबा बस्ती में मंगलवार को डिस्कॉम के 20 कर्मचारियों के साथ पुलिस जाब्ता कार्रवाई करने पहुंचा। इसमें 8 महिला पुलिसकर्मी भी रहीं। इलाके में कार्रवाई के दौरान हड़कंप मच गया। इस दौरान 5 हजार से ज्यादा बिल बकाया 10 घरों के कनेक्शन काटते हुए मीटर भी उठा लिए। एईएन सुनील पंड्या ने बताया कि इन सभी लोगों का एक साल से ज्यादा समय से बिल बकाया चल रहा था।
 

शेयर करे

More news

Search
×