Home News Business

बिग बर्ड डे पर बाँसवाड़ा में इको ट्रेल

Banswara
बिग बर्ड डे पर बाँसवाड़ा में इको ट्रेल
@HelloBanswara - Banswara -

विश्व प्रकृति निधि (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) व वागड़ नेचर क्लब की ओर से बीते कल शुक्रवार को बिग बर्ड डे के उपलक्ष में बांसवाड़ा में इको ट्रेल का आयोजन किया गया। इस दौरान कैंपस बर्ड काउंटिंग की गई तथा विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को पक्षियों की विशेषताओं के साथ उनकी प्रकृति, जीवन शैली और वैविध्य से रूबरू करवाया। 

विश्व प्रकृति निधि के संभागीय प्रभारी अरूण सोनी ने बताया कि बाँसवाड़ा के श्यामपुरा फॉरेस्ट कैंपस में आयोजित बर्ड काउंटिंग में वागड़ नेचर क्लब के वरिष्ठ पक्षी विशेषज्ञ दिनेश जैन, डॉ. कमलेश शर्मा, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर भरत कंसारा व जुगल बेहरानी के साथ नवोदित फोटोग्राफर जय शर्मा के दल ने इको ट्रेल के साथ कैम्पस बर्ड काउंटिंग की। 

31 प्रजातियों की हुई गणना - विशेषज्ञों ने श्यामपुरा फॉरेस्ट की जैव विविधता की सराहना की और यहाँ पर पक्षियों की प्रजातियों की पहचान एवं उनकी गणना का कार्य किया । केम्पस की जैव विविधता की पहचान कर जन जन को इससे रूबरू  कराने के उद्देश्य से आयोजित इस गणना में पर्यावरण ग्रीन बी ईटर, रेड वेंटेड बुलबुल, वेगटेल, परपल सनबर्ड, प्रीनिया, टेलर बर्ड, रोज फिंच, रोजरिंग पेराकिट्स, प्लम हेडेड पेराकिट्स, ब्लेक विंग काइट, इग्रेट, शिकरा, ग्रीन बारबेट, एशियन कोयल, जंगल वेबलर, यलो आईड वेबलर, ऑरियंटल  व्हाइट आई, ग्रे होर्न बिल, पेरिया काइट, रूफोस ट्री पाई, ब्लेेक ड्रोगो, व्हाइट ब्रोड फेन्टेल, इडियन राॅबिन, काॅमन मैना, ब्राह्मणी मैना, बुलबुल, लार्ज ग्रे बाबलर, सिलवर बिल, ऐशिप्रिनिया, यलो फूटेड ग्रीन पिज़अन आदि 31 प्रजातियों के पक्षियों का दर्शन करवाया। पक्षी विशेषज्ञों ने पक्षियों की मानव जीवन के लिए उपयोगिता पर जानकारी दी गयी तथा इनसे केंसर जैसी बीमारियों पर अंकुश लगने के बारे में बताया।

शेयर करे

More news

Search
×