Home News Business

डिस्कॉम ने 30 घरों में बिजली चोरी करते पकड़ा

Banswara
डिस्कॉम ने 30 घरों में बिजली चोरी करते पकड़ा
@HelloBanswara - Banswara -

दीपावली से पहले बिजली विभाग जिले में अवैध कनेक्शन और बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कस रहा है। सोमवार को डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने सेमलिया और झरनिया समेत कई गांवों में छापा मारकर 30 घरों में बिजली चोरी करते हुए पकड़ी गई। साथ ही इन लोगों पर करीब 4-5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। जुर्माना नहीं भरने पर इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाएंगे। दूसरी ओर से शहर और जिले में डिस्कॉम की ओर से हुई कार्रवाई के बारे में पूछने पर एसई आरआर खटीक ने चुप्पी साध ली और बताने से टालते रहे। वहीं डिस्कॉम के चीफ इंजीनियर से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई के बारे में एसई को बताना चाहिए। एसई की ओर से कार्रवाई की जानकारी नहीं देने के बाद सवाल उठने लगा है की आखिर विभाग चोरी करने वालों पर शिकंजा कस रहा है तो फिर इसे छुपा क्यों रहा हैं।

शेयर करे

More news

Search
×