Home News Business

बोर्ड परीक्षा के दिन ही कॉपियों को जांच के लिए भेजा जाएगा

Banswara
बोर्ड परीक्षा के दिन ही कॉपियों को जांच के लिए भेजा जाएगा
@HelloBanswara - Banswara -

परीक्षा केंद्रों पर सरकारी शिक्षक ही होंगे केंद्राधीक्षक

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मुख्य परीक्षाओं का परिणाम जल्द से जल्द घोषित करने के लिए परीक्षाओं की कॉपियां उसी दिन परीक्षकों के पास भेजने के लिए रवाना कर दी जाएंगे, ताकि समय पर जांच हो जाए। इस व्यवस्था के लिए प्रदेश के सभी जिलों में उत्तरपुस्तिका संग्रहण केंद्र खोल रहा है। सीनियर सैकंडरी की परीक्षा 5 मार्च और सैकंडरी की परीक्षा 12 मार्च से प्रारंभ होगी। परीक्षा के पहले दिन से ही उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जिले में स्थित संग्रहण भिजवा दी जाएगी। संग्रहण केन्द्र पर तैनात कर्मचारी यह उत्तरपुस्तिकाएं उसी दिन अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय रवाना कर देंगे। बोर्ड मुख्यालय कॉपियां पहुंचते ही उनके अलग-अलग बंडल बनाकर विषय विशेषज्ञ परीक्षकों के पास मूल्यांकन के लिए भेज दी जाएगी। बोर्ड की परीक्षाओं में पूरे राज्य में लगभग 20 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षाओं के दौरान रोजाना लगभग 10 लाख उत्तर पुस्तिकाएं संग्रहण केन्द्रों तक पहुंचेगी। बोर्ड प्रशासन ने रोजाना इन उत्तरपुस्तिकाओं को परीक्षकों के पास पहुंचाने की व्यवस्था की है। बोर्ड मुख्यालय में रात को भी काम होगा। 20 लाख विद्यार्थियों की लगभग एक करोड़ 20 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया जाएगा।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×