Home News Business

जलदाय विभाग के कुएं तक जाने के रास्ते पर दीवार बनाने से विवाद गहराया, हंगामा

Banswara
जलदाय विभाग के कुएं तक जाने के रास्ते पर दीवार बनाने से विवाद गहराया, हंगामा
@HelloBanswara - Banswara -

गनोड़ा| गांव के नए बस स्टैंड के पास स्थित जलदाय विभाग के कुएं तक जाने वाले रास्ते पर अब दीवार बनाने से विवाद गहरा गया। जिसके बाद माैके पर पुलिस और राजस्व की टीम ने पहुंचकर निर्माण कार्य काे रुकवाया। दरअसल जलदाय विभाग का गांव में प्रमुख पेयजल स्त्रोत कुंआ है। जिस तक पहुंचने के लिए रास्ते पर खातेदारी हक किसी अन्य का है।जलदाय विभाग के कर्मचारियों काे माेटर शुरू करने सहित अन्य कार्य के लिए कुंए तक पहुंचने में समस्या आती है। इससे अक्सर खातेदार एवं जलदाय विभाग के कर्मचारियों के बीच लड़ाई झगड़ा होता रहता था। इसको लेकर कुछ दिनों पहले प्रशासन ने कुंए तक जाने का रास्ता निकालने की पहल शुरू की थी लेकिन काेई समाधान नहीं हुआ। जमीन खातेदाराें ने रास्ते की जमीन पर दीवार बनाने का काम शुरू कर दिया। इसके कारण अब कुंए तक जाने का कोई विकल्प नहीं बचेंगा। दीवार निर्माण की सूचना पर गनोड़ा तहसीलदार राजकुमार सारेल, गिरदावर दिनेश मेहता, पटवारी वजेंग पाटीदार तथा मोटा गांव थाना पुलिस से एसएचओ हेमंत चौहान, हरिशचंद्र सिंह, जगपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, कांतिलाल आदि मौके पर पहुंचे। तहसीलदार एवं थानाधिकारी मय टीम ने खातेदार रणछोड़ पुत्र मोतिया भोई उसके परिवार को निर्माण कार्य नहीं करने के लिए पाबंद किया। दो भाईयाें के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। निर्माण के चलते गांव वालाें ने राजस्व और पुलिस काे सूचना दी थी। गनोड़ा तहसीलदार एवं थाना अधिकारी ने दोनों पक्षों से न्यायालय के निर्णय आने से पहले किसी भी प्रकार के निर्माण नहीं करने के लिए पाबंद किया।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×