Home News Business

उप सभापति पर थप्पड़ मारने का आरोप, आचार सहिंता के बाद भी प्रचार के लिए वार्ड में काम का सहारा

Banswara
उप सभापति पर थप्पड़ मारने का आरोप, आचार सहिंता के बाद भी प्रचार के लिए वार्ड में काम का सहारा
@HelloBanswara - Banswara -

लोगों की नाराजगी देख अपने वार्ड में मतदान से ठीक दो दिन पहले नाली निर्माण कराने पहुंचे निर्वतमान उपसभापति महावीर बोहरा के साथ स्थानीय निवासियाें का ही विरोध का सामना करना पड़ा। विवाद इतना बड़ गया कि दोनों पक्ष आमने सामने हो गए और बात धक्का मुक्की और हाथापाई तक पहुंच गई। लाेग इसे चुनावी माहाैल की लड़ाई बता रहे हैं। बोहरा का कहना था कि वार्ड 20 में विजय महावर ने अतिक्रमण कर मकान बना रखा है। उनके पूरे घर का गंदा पानी रोड पर आ रहा है। पहले यहां नाली बनी हुई थी उन्होंने बंद कर दी। सीवरेज का काम हो रहा था तब भी उन्होंने कनेक्शन नहीं करने दिया और उन्हें भगा दिया।

बीते 2 दिन पहले मंगलवार काे मैं यहां प्रचार के लिए निकला तो लोगों ने मुझे घेर लिया, कहा कि पानी तो बंद कराते नहीं फिर वोट किस बात के मांग रहे हो। इसी रोष को देखते हुए उन्होंने बुधवार सुबह नगर परिषद से कर्मचारी बुलाए ताकि नाली को सीधे पास ही स्थित गटर में डाल दिया जाए। लेकिन विजय महावर ने उन कार्मिकों को काम करने नहीं दिया। इधर महावर ने कहा कि कर्मचारी नगर परिषद के कहने पर नहीं आए, वोट की लालच में बोहरा अपने निजी स्तर काम करा रहे थे। जब 5 साल में काम नहीं किया तो अब किस नियम पर आचार संहिता में काम करा रहे हैं। इस बात काे लेकर दाेनाें पक्ष भिड़ गए। महावर ने सीधे ताैर पर आराेप लगाए कि बाेहरा ने उन्हें थप्पड़ मारे। उधर बोहरा ने महावर पर धक्का मुक्की और गाली गलौच करने का आरोप लगाया। यह पूरा विवाद वार्ड में एक छोटी नाली के निर्माण को लेकर था।

source by -db

शेयर करे

More news

Search
×