Home News Business

चन्द्रप्रभ निर्वाण दिवस मनाया, अष्टान्हिका पर्व का शुभारम्भ

Banswara
चन्द्रप्रभ निर्वाण दिवस मनाया, अष्टान्हिका पर्व का शुभारम्भ
@HelloBanswara - Banswara -

दिगम्बर जैन समाज डडूका जैनयुवा समिति डडूका एवं प्रभावना महिला मंडल डडूका के संयुक्त तत्वावधान में फाल्गुन माह के अष्टान्हिका पर्व 2 मार्च से प्रारम्भ हुए जो 9 मार्च तक जारी रहेंगे |

 प्रातः मूलनायक पार्श्वनाथ भगवान का अभिषेक कुणाल वीरेंद्र शाह परिवार ने किया. इस अवसर पर जैन धर्म के 8वे तीर्थंकर चन्द्रप्रभ स्वामी का का जलाभिषेक धर्मेंद्र लक्ष्मी लाल परिवार ने किया. निर्वाण कांड पढ़ के तीर्थंकर चंद्र प्रभ  स्वामी को उनके मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लाडू सागरमल सुखलाल बाबूजी परिवार ने चढ़ाया. अष्टान्हिका पर्व के प्रारम्भ पर भगवान पारसनाथ की प्रतिमाजी को गणधर कुटी मे विराजमान कर सामूहिक पूजा अर्चना की गई. समस्त आयोजनों को मनोज शांति लाल शाह ने समपन्न कराया. इस अवसर पर समाज अध्यक्ष राकेश शाह, जैन युवा समिति अध्यक्ष अशोक एम शाह, भरत जैन, बदामीलाल कोठिया, धनपाल शाह, अजीत कोठिया, वस्तुपाल शाह, अनिल कोठिया, कांतिलाल शाह, तेजपाल सेठ, अजीत बी शाह, जय कुमार शाह, दिनेश शाह, राजमल शाह सहित कई समाज जन उपस्थित थे |

शेयर करे

More news

Search
×