Home News Business

बारातियाें से भरा ऑटो पलटा, वृद्ध की मौत

Banswara
बारातियाें से भरा ऑटो पलटा, वृद्ध की मौत
@HelloBanswara - Banswara -

मोटागांव थाना क्षेत्र में रविवार बारातियों से भरा अाॅटाे पलटने से 7 महिलाएं घायल हाे गई अाैर एक वृद्ध की माैत हाे गई। हादसे के बाद 70 वर्षीय घंटाला निवासी रंगा पुत्र देवजी को एमजी अस्पताल से उदयपुर रैफर किया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं महिलाओं काे एमजी अस्पताल लेकर अाए। यह सभी लोग बाराती थे, जो घंटाला से बस्सी आड़ा शादी में जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में शायद तेज रफ्तार के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और ऑटो पलट गया। वहां से गुजर रहे कुछ वाहन चालकों ने हादसे की सूचना मोटा गांव थाना पुलिस को दी। जिस पर जाब्ता मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को इलाज के लिए एमजी अस्पताल पहुंचाया। थानाधिकारी हेमंत चौहान ने बताया कि वाड़ी कुआं मोड़ के पास हादसा हुआ। बारात की बस आगे निकल चुकी थी, लेकिन कुछ लोग जो बचे थे, वो ऑटो में जा रहे थे। घायल रंगा की हालत काफी नाजुक दिख थी, जिसे रैफर करना जरूरी था, इस कारण उदयपुर भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई। इधर मौत की सूचना पर मृतक रंगा को लेने के लिए मोटा गांव थाने से हैड कांस्टेबल हिम्मतसिंह उदयपुर के लिए रवाना हुए। वहीं शेष सभी घायल महिलाओं की स्थिति सामान्य होने के कारण एमजी अस्पताल में ही भर्ती रखा गया है। हादसे के बाद ऑटो को पुलिस ने जब्त कर लिया है।


ये हुए हादसे में घायल : देलवाड़ा निवासी सीता 33 पत्नी कमलेश माल, निचला घंटाला निवासी सुखा 30 पत्नी राजू चरपोटा, लखेरिया निवासी 60 वर्षीय अंबा पत्नी कालिया, बस्सी आड़ा निवासी संतू 30 पत्नी हुका, जेदला निवासी गुलाब 35 पत्नी लक्ष्मण मईड़ा, बस्सी आड़ा निवासी पारी 40 पत्नी कालिया, बामन पाड़ा निवासी सुरता 45 पत्नी प्रभू पांडोर घायल हुए हैं।

टायर फटने से पिकअप पलटी, 13 लोग घायल
इधर, प्रतापगढ़ जिले के विभिन्न गांवों के लोग पिकअप में सवार होकर माताजी के दर्शन करने जा रहे थे, इस दौरान अचानक पिकअप का टायर फटने के कारण पिकअप पलट गई और अंदर सवार 13 लोग घायल हो गए। अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार यह हादसा शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। कांस्टेबल महेंद्रसिंह ने बताया कि सभी घायल प्रतापगढ़ जिले के ही हैं, जिन्हें ज्यादा चोंटें नहीं आई, इस कारण प्राथमिक उपचार कर कई घायल वापस घर भी चले गए। हादसा बोरिया गांव के पास हुआ था। सभी लोग डीजे पर थिरकते हुए माताजी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इस हादसे में बावड़ी निवासी विश्राम 20 पुत्र गौतम, खेमाराम 20 पुत्र खेमजी, मणिलाल 35, केशूराम 25, नागजी 45, कमलेश 18, कालूराम 19, प्रभू 35 पुत्र वागजी, राजू 19 पुत्र शंकर, बापूलाल 50, बावड़ी निवासी विष्णु 30 पुत्र नागजी, राजकुमार 25 और 16 वर्षीय राजेंग पुत्र फूलजी घायल हुए हैं।

शेयर करे

More news

Search
×