Home News Business

पानी के सैलाब में बह गया एनिकट,बढ़ी किसानों की चिंता

Banswara
पानी के सैलाब में बह गया एनिकट,बढ़ी किसानों की चिंता
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के कुंडल गाँव मे भारी बारिश के चलते उफ़नती नदी के जलधार से सब कुछ चोपट हो गया। दो पुल तीन एनीकट ओर सेकड़ो कीसानो की पक्की पकाई फसल नष्ट हो गई। सरपंच कमला ने बताया इस बार आये पानी के सैलाब ने सब कुछ लील लिया ।सबसे ज्यादा किसानों को इस आये भयानक सैलाब का नुकसान उठाना पड़ा है।दर्शल किसानों की पक्की पकाई फसल पानी के बहाव के साथ नष्ट हो गई ।वही दूसरा किसानों के लिए ग्रीष्म ऋतु में फसल पकाने के लिए बने एनीकट भी टूट गए।अब किसानों को दोहरी टेंसन का सामना करना पड़ रहा है।

शेयर करे

More news

Search
×