Home News Business

‘युवा महोत्सव 2019’ जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आज, विजेता होंगे पुरस्कृत

‘युवा महोत्सव 2019’ जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आज, विजेता होंगे पुरस्कृत
@HelloBanswara - -

Banswara February 19, 2019 - प्रमुख शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग एवं माननीय अध्यक्ष राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालना में जिला प्रशासन एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिभा खोज युवा महोत्सव 2019 के तहत आज 19 फरवरी, मंगलवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 19 फरवरी को हाऊसिंग बोर्ड स्थित कम्यूनिटी हॉल में होगी। 
 

सी.ओ. स्काउट दीपेश शर्मा ने बताया  कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह में जिला कलक्टर आशीष गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, महारावल जगमालसिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक कमलेश शर्मा, शिक्षा विभाग मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मणिलाल छगन, डीईओ हेडक्वार्टर एजंलिका पलात, समाजसेवी जैनेन्द्र त्रिवेदी, राजेश टेलर, निमेष मेहता आदि अतिथि मौजुद होंगे। 
 

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम दो स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले संभागी उदयपुर संभाग स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में बांसवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। 
 

संभागियों के लिए यह है नियमावली -
लोक  नृत्य राजस्थानी शैली, लोक गायन हिंदुस्तानी शैली, नाटक हिंदी या अंग्रेजी, शास्त्री एकल गायन इनमें प्री रिकॉर्ड म्यूजिक टेप कैसेट सीडी पेन ड्राइव सिनेमा गीत की अनुमति नहीं है। शास्त्रीय नृत्य कत्थक भरतनाट्यम ओडीसी इनमें भी प्री रिकॉर्ड म्यूजिक की अनुमति नहीं है। शास्त्रीय वाद्य यंत्र समस्त प्रकार सोलो सितार बांसुरी तबला वीणा गिटार तबला हारमोनियम प्रतिभागी स्वयं का वाद्य यंत्र लेकर आवे। गतिविधियों में मुख्य रूप से सामूहिक लोक नृत्य 20 लोगों की टीम, सामूहिक लोक गायन 10 संभागियों का दल, नाटक में 15 संभागियों का दल भाग लेगा। जबकि  एकल में शास्त्रीय नृत्य कत्थक, भरतनाट्यम, ओडीसी, मणिपुरी, कच्ची पुरी, हिंदुस्तानी गायन, आशुभाषण, सितार, बांसुरी, तबला, मृदंगम, वीणा, हारमोनियम, गिटार, चित्रकला, फड़, रावण्हत्ता, रम्मत, अलगोजा, मानना, भित्ति चित्र, लंगा मांगणियार, कठपुतली, खड़ताल, मोरचंग इत्यादि रखी गई। इन गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग ले सकेगें। लोक  नृत्य राजस्थानी शैली, लोक गायन हिंदुस्तानी शैली, नाटक हिंदी या अंग्रेजी, शास्त्री एकल गायन इनमें प्री रिकॉर्ड म्यूजिक टेप कैसेट सीडी पेन ड्राइव सिनेमा गीत की अनुमति नहीं है। शास्त्रीय नृत्य कत्थक भरतनाट्यम ओडीसी इनमें भी प्री रिकॉर्ड म्यूजिक की अनुमति नहीं है। शास्त्रीय वाद्य यंत्र समस्त प्रकार सोलो सितार बांसुरी तबला वीणा गिटार तबला हारमोनियम प्रतिभागी स्वयं का वाद्य वाद्य यंत्र लेकर आयेंगे। आशुभाषण हिंदी अंग्रेजी का विषय उसी समय दिया जाएगा। ब्लॉक स्तर के खिलाडि़यों को आवागमन भत्ता एवं भोजन सुविधा उपलब्ध होगी। 
 

इनकी होगी निर्णायक की भूमिका -
प्रतिभा खोज युवा महोत्सव 2019 की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न गतिविधियों के लिए निर्णायकों के दल का गठन किया गया है। निर्णायक दल में मालिनी काले, सतीश आचार्य, डॉ. आशा मेहता, गोपाल पंड्या, आदित्य काले, हितेन्द्र आचार्य, जगन्नाथ तेली, डॉ. मनोज पण्ड्या, डॉ. सुशील सोमपुरा, आशीर्ष शर्मा, गजेन्द्र आचार्य, दिनेश दवे, अचल शाह, घनश्याम जोशी, ज्योति पण्ड्या, दीपिका दीक्षित, संदीप पंड्या, धर्मिष्ठा पण्ड्या, मनीषा भट्ट, डॉ. शफकत राणा, डॉ. संजय आमेटा, नयन नागर, नरेश पटेल व सुमन जोशी शामिल है।

शेयर करे

More news

Search
×