Home News Business

गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के नवीन भवन का शिलान्यास CM राजे ने योग शिविर में किया

गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के नवीन भवन का शिलान्यास CM राजे ने योग शिविर में किया
@HelloBanswara - -

Banswara April 26, 2018 - गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के नवीन भवन का शिलान्यास समारोह  आज सुबह 7:30 बजे तीन दिवसीय योग गुरु बाबा रामदेव के निशुल्क शिविर के तीसरे दिन खेल स्टेडियम में किया गया। 

शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, योग गुरु स्वामी रामदेव, संत उत्तम स्वामी,उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी  प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के राज्य मंत्री धनसिंह रावत एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी के  कार्यक्रम में मौजूद थे|
   शिलान्यास समारोह में कवि हरिश आचार्य द्वारा रचित एवं डॉ. प्रेम भण्डारी द्वारा गाये गये कुलगीत की सी.डी. का विमोचन भी किया गया|

    तीन भवन व एक अपार्टमेंट का शिलान्यास: -
शिलान्यास समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय के विक्रमादित्य भवन, शोध एवं परीक्षा अनुभाग के महर्षि वाल्मीकि भवन,अकादमिक खण्ड के संत मावजी भवन तथा आवासीय अपार्टमेंट के रूप में गोतमेश्वर अपार्टमेंट का शिलान्यास किया गया|
  

 हमारे विश्वविद्यालय को मिली है ये सौगातें: -
    बांसवाड़ा के गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय को राज्य सरकार द्वारा 145.30 बीघा (58.20 एकड़) भूमि का आंवटन किया है वहीं भवन निर्माण के लिए सरकार द्वारा 12.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा इस विश्वविद्यालय के अकादमिक भवन के लिए 3.93 करोड़ रूपये तथा विश्वविद्यालय निधि द्वारा विश्वविद्यालय को आवंटित भूमि पर चार दिवारी निर्माण के लिए 2 करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी की गयी है। मुख्यमंत्री ने हाल ही में बजट घोषणा में विश्वविद्यालय में बालक एवं बालिकाओं के छात्रावासों के निर्माण हेतु 4 - 4 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया है। 

शेयर करे

More news

Search
×