Home News Business

8045 एमटी गेहूं का उप आवंटन

8045 एमटी गेहूं का उप आवंटन
@HelloBanswara - -

Banswara May 23, 2018 - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत अन्त्योतदय परिवारों सहित लाभार्थियों को बांसवाड़ा जिले में जून 2018 के लिए 8045 एमटी गेहूं का आवंटन प्राप्त हुआ। इन गेहूं का उप आवंटन किया गया।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि पंचायत समितियों में वितरण के लिए राजस संघ बांसवाड़ा को 3574.70 एमटी, केवीएस एसएस बांसवाड़ा को 680.40 एमटी, राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति लि. को 1111.10 एमटी, केवीएसएस गढ़ी को 1244.40 तथा उपभोक्ता थोक भंडार को 1434.20 एमटी का उप आवंटन किया गया।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×