Home News Business

शहर में 1.89 करोड़ से बनेगा शिक्षा संकुल

शहर में 1.89 करोड़ से बनेगा शिक्षा संकुल
@HelloBanswara - -

Banswara September 22, 2018 सालों से जर्जर हो चुके माध्यमिक शिक्षा विभाग कार्यालय को नया और बड़ा स्वरूप दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के बिखरे विभागों को एक छत के नीचे लाने के लिए शिक्षा संकुल का निर्माण कराया जा रहा है। डीईओ माध्यमिक कार्यालय के बाहर पड़े खाली परिसर में इस संकुल का निर्माण किया जाना है। 1 करोड़ 89 लाख की लागत से बनने वाले इस भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को कार्यकारी एजेंसी द्वारा भवन के लिए लाइनिंग का कार्य शुरू हो चुका है। डीईओ राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि इस भवन में माध्यमिक, प्रारंभिक और समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालयों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए भवन में कुल 21 कमरों का निर्माण किया जाना है। इस निर्माण से राहत की खबर यह है कि शिक्षकों का विभागीय कार्य एक छत के नीचे ही पूरा हो जाएगा। वर्तमान में डीईओ माध्यमिक के कर्मचारी जर्जर भवन में काम करने से परेशान हैं। छतों से टपकते पानी से बचाव के लिए कई जतन करने पड़ रहे हैं ताकि दस्तावेजों की सुरक्षा हो सके। वहीं जर्जर छत के कारण हादसे का भी अंदेशा बना हुआ है। 

शेयर करे

More news

Search
×