Home News Business

शहरवासियों को पेयजल के लिए 98 लाख की लागत से 7200 मीटर पाईप लाईन बिछाई जाएगी

शहरवासियों को पेयजल के लिए 98 लाख की लागत से 7200 मीटर पाईप लाईन बिछाई जाएगी
@HelloBanswara - -

Banswara May 23, 2018 - प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजविभाग के राज्यमंत्री धनसिंह रावत की पहल पर राज्य सरकार द्वारा शहरवासियों को पेयजलापूर्ति के लिए सौगात प्रदान की गई है। इसके तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग द्वारा 98 लाख रुपयों की लागत से 7200 मीटर पाईप लाईन बिछाकर घर-घर तक पेयजलापूर्ति सुविधा में सुधार किया जाएगा।

पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता हसनुद्दीन पठान ने बताया कि राज्यमंत्री रावत तथा नगरपरिषद सभापति मंजूबाला पुरोहित द्वारा गत दिनों शहर के दाहोद रोड़ स्थित ठीकरिया पम्प हाउस तक तथा शारदा कॉलोनी, अंबिका कॉलोनी, वाडिया कॉलोनी, शेरविलास, कालिका माता क्षेत्र, रतलाम रोड़, हाउसिंग बोर्ड, खान्दू कॉलोनी, डबगर मोहल्ला, सुभाष नगर, पृथ्वीगंज, उपलीपोल, निचली पोल, नागरवाड़ा, पाला रोड़ सरगड़ा वाड़ा, श्रीराम कॉलोनी, मोहल्लों में क्षतिग्रस्त एवं पुरानी पाईप लाईन के बदलने एवं पाईप लाईन विस्तार हेतु निर्देश दिए गए थे। इस पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा  राज्य सरकार को शहर की पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए 98 लाख रुपयों के प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किए गए थे।

प्रस्तावों पर विभाग मुख्यालय से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है। शीघ्र ही तकनीकी स्वीकृति एवं निविदा प्रक्रिया अपनाते हुए लगभग 7200 मीटर पाईप लाईन बिछाकर लोगों को पेयजल व्यवस्था में सुधार कर राहत दी जाएगी।

शेयर करे

More news

Search
×