Home News Business

एसबीआई ने बीसी के ग्राहक सेवा केंद्र से अपने बैनर और फ्लेक्स हटा दिए

एसबीआई ने बीसी के ग्राहक सेवा केंद्र से अपने बैनर और फ्लेक्स हटा दिए
@HelloBanswara - -

बांसवाड़ा में ग्राहकों से अवैध राशि वसूली के मामले को लेकर एसबीआई के अधिकारियों ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए बीसी के ग्राहक सेवा केंद्र से अपने बैनर और फ्लेक्स हटा दिए।

बैंक चीफ़ मैनेजर दयाशंकर सालवी ने बताया कि शहर के कुशलबाग मैदान, पुलिस कंट्रोल के पास भाजपा कार्यालय के नीचे संचालित ग्राहक सेवा केंद्र के बैनर और फ्लेक्स हटवा दिए गए है। साथ ही दीवार पर नोटिस लगा दिया है।

इधर इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक बाबू लाल जीनगर ने एसबीआई में जिले के करीब 80 ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों की बैठक ली। कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ग्राहकों को सुविधा देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैंक जब कोई कमीशन दे रहा है तो ग्राहकों से किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाए।

इधर, बैंक के रिटायर्ड अधिकारी सतीश त्रिवेदी और बीएल गुप्ता को बैंक द्वारा डेढ़ महीने पहले बीसी कंट्रोलर का चार्ज दे रखा है। अब यही अधिकारी बीसी संचालकों की देखरेख करेंगे।

शेयर करे

More news

Search
×