Home News Business

अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे विधायक रामलाल मीणा, कार्यकर्ताओं की भीड़ की वजह से मरीज हुए परेशान

अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे विधायक रामलाल मीणा, कार्यकर्ताओं की भीड़ की वजह से मरीज हुए परेशान
@HelloBanswara - -

Pratapgarh February 18, 2019 प्रतापगढ़. विधायक रामलाल मीणा सोमवार को  जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।  विधायक रामलाल मीणा सोमवार सुबह 9:00 बजे जिला चिकित्सालय के सभी वार्डों का निरीक्षण कर अव्यवस्था को सुधार करने का निर्देश दिए। शिशु वार्ड में डिलेवरी के समय जो अशोभनीय व्यवहार किया जाते व गलत है वो नर्से व डॉक्टर अपनी आदते सुधार ले ।साथ ही जिला अस्पताल स्टाफ की  बैठक  ली जिसमे  नगर परिषद आयुक्त,बिजली विभाग और जल संसाधन के अधिकारी साथ मौजूद रहे  चिकित्सालय संबंधित सभी प्रकार के समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने को कहा। इसके साथ विधायक  राम लाल मीणा  ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को प्रस्तुताओ की चेक लिस्ट जारी करने के व्यवस्थाओं चिकित्सालय समय सारणी , स्टाफ रजिस्टर, मरीजों को उपलब्ध सुवधाएं सारणी , चिकित्सालय में वर्तमान में उपलब्ध चिकत्सा उपकरण, शिशु जन्म लिंगानुपात, शिशु मृत्यु दर, रक्त बैंक में रक्त उपलब्धता, निशुल्क दवा योजना में मौजूद आवश्यक दवाएं इत्यादि की जानकारी ली गई वही पार्किग को सुधारने के निर्देश दिए। वही जिला अस्पताल में कार्यरत सर्जन डॉक्टर विष्णु कुमार मीणा ने अव्यवस्था का पिटारा खोल दिया व स्टाफ की ओर से भेदभाव करने का भी आरोप लगाया वही कहा कि कही बार यहा से एमरजेंसी कॉल भेजने के बाद भी यहां पर समय पर कोई डॉक्टर नही आता व मरीजो के परिजन कार्यरत डॉक्टर के साथ हंगामा खड़ा कर देते है इस दौरान पुलिस भी मौके पर नही मिलती ओर कभी आ भी जाती तो सिविल ड्रेस  में रहने से कोई मतलब नही होता है ।जिसपे विधायक मीणा ने कहा कि इस प्रकार की अव्यवस्था को सुधार कर ले नही तो में अलग तरह से सुधार दूंगा। हांलाकी विधायक रामलाल मीणा का यह दौरा केवल औपचारीक मात्र का रहा विधायक के साथ् आए कार्यकर्ताओं के कारण करीब एक घंटे तक मरीजों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा है। विधायक पुर्व सूचना के चिकित्सालय पहुंचे इस कारण कोई ,खास कमिया भी देखने को नहीं मिल पाई।  

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×