Home News Business

मिश्री सी मीठी झलक उठी बाल संप्रेक्षण गृह में, हरी ॐ ग्रुप की सकारात्मक पहल

 मिश्री सी मीठी झलक उठी बाल संप्रेक्षण गृह में, हरी ॐ ग्रुप की सकारात्मक पहल
@HelloBanswara - -

Banswara May 21, 2018 - डायलाव रोड स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में बिते कल हरिओम ग्रुप द्वारा निराश्रित बालकों को उपहार भेट दीये गए | उपहार हातो में आते ही बालको के चेहरे पर ख़ुशी मिश्री सी मीठी झलक उठी| हरिओम ग्रुप के सदस्यों द्वारा समय-समय पर सामजिक कार्यो में सहयोग किया जाता रहा है| इसी कड़ी में बीते कल वागड़ टुडे की संपादक भारत चंद्रिका राव ने अपने जन्मदिवस पर सुबह गौग्रास व शाम को नन्हे बच्चों को पालने(झूले) व उपहार भेंट किए गए|

कार्यक्रम सहायक निदेशक दिलीप रोकड़िया ने इस पहल को अनुकरणीय बताया| उन्होंने कहा की निराश्रित बच्चों को प्यार मिलता है तो उनमे खुद अपनापं महसूस होता है| हरिओम ग्रुप की पहल को बाल कल्याण समिति के मधुसुदन व्यास ने समाज के लिए प्रेरणादायी बताया|

इस अपनत्व की संध्या में हरिओम ग्रुप के मांगीलाल तेली, योगेश्वरी जोशी, मनोज श्रीमाल, पार्षद सुरेश कलाल ,नयना जैन, शशी कटारा, मनोज गाँधी, संपादक दिपक भारत श्रीमाल, नटवर भोई, भूमिका माहेश्वरी, सुनील चरपोटा, शकील अहमद, गोपाल खांट, लक्ष्मी, गीता, माया, विकास ने सहयोग किया|

आभार प्रदर्शन हरिओम ग्रुप के मांगीलाल तेली किया |

शेयर करे

More news

Search
×