Home News Business

महात्मा गांधी अस्पताल की अव्यवस्थाओं से मरीज हो रहे है परेशान

महात्मा गांधी अस्पताल की अव्यवस्थाओं से मरीज हो रहे है परेशान
@HelloBanswara - -

Banswara October 16, 2018 बांसवाडा के सबसे बड़े महात्मा गांधी अस्पताल की व्यवस्थाओं का हाल इस कदर है कि मरीजों को अस्पताल में वार्ड और चिकित्साकर्मी के पास पहुंचाने के लिए उठाकर ले जाना पड़ता है। भंडारिया हनुमान मंदिर के पास सोमवार को एक ऑटो के पलटने के बाद घायल जब अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने ये अव्यवस्थाएं झेलनी पड़ी।

यहाँ पर घायलों को ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक नहीं था। लोगाें ने घायल को हाथों से उठाकर ट्रोमा वार्ड तक पहुंचाया। घायल महिला को व्हील चेयर पर बैठाकर लाना पड़ा। दुर्घटना में घायल हुए एक साल के मासूम बच्चे को पिता इलाज के लिए डॉक्टर के लिए भटकता रहा, लेकिन किसी ने उसकी सहायता नहीं की।

भंडारिया हनुमान मंदिर के पास समाईमाता से बांसवाड़ा आ रहे एक सिंगपुरा निवासी रमेश निनामा की पत्नी भूरी, बेटे निलेश और मांगीलाल निनामा व चार माह का बेटा हादसे में घायल हो गए थे। 

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×