Home News Business

11 स्कूलाें में बिना मेंटेनेंस के सुलभ शौचालय बनेंगे

11 स्कूलाें में बिना मेंटेनेंस के सुलभ शौचालय बनेंगे
@HelloBanswara - -

Banswara October 16, 2018 जिले के 11 स्कूलों में बिना मेंटेनेंस वाले 11 सुलभ शौचालयों के निर्माण के लिए न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बांसवाड़ा माही परमाणु बिजली घर कार्यालय और सुलभ इंटरनेशनल के बीच एमओयू हुआ। 

इसके तहत शहर के राजकीय नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसवाड़ा सहित जिले के 11 स्कूलों में 7.50 लाख रुपए का एक शौचालय का निर्माण किया जाएगा। इसमें पानी के लिए ओवर हेड टैंक और ट्यूबवेल का निर्माण करवाया जाएगा। एनपीसीआईएल के एक्सईएन मयूर गुप्ता ने बताया कि इसके तहत शहर के नूतन स्कूल के अलावा, जहांपुरा का आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबीपाड़ा, मूलिया, छोटी सरवन, घोधी तेजपुर, छोटी सरवन, दानपुर, छायन बड़ी के अलावा राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय बांसवाडा़ में 7.50 लाख की लागत से सुलभ शौचालय का निर्माण किया जाएगा। जिनके रखरखाव की आवश्यकता नहीं होगी।

इस दौरान लाइजन ऑफिसर और सेनि. डीएसपी शांतिलाल चौबीसा भी मौजूद रहे। 

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×