Home News Business

मोहर्रम का जुलुस ढोल और करतबों के साथ भाई चारे के साथ निकल रहा है

मोहर्रम का जुलुस ढोल और करतबों के साथ भाई चारे के साथ निकल रहा है
@HelloBanswara - -

Banswara September 21, 2018 बांसवाडा जिले में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम का जुलुस ढोल और करतबों के साथ भाई चारे के साथ निकल रहा है यह जिले के हर गांव व शहर मे मोहर्रम का जुलूस निकला जा रहा है।

शहर के पृथ्वीगंज व कंधारवाडी क्षेत्र से दो अलग अलग जुलुस हमेशा की तरह निकल रहे है जो अपने अपने विभिन्न मांर्गो से होते हुए निकल रहे है। आजाद चोक पहुचे मुहर्रम पर सभी मन्नती लोगो ने मोहर्रम की पुजा की और मन्नत मांगी। यहाँ पर मोहर्रम के जुलुस के दौरान अखाडो ने प्रदर्शन कर हेरतंगेज करतब दिखाए फिर जुलुस आगे चला। मार्ग में पड़ने वाले हर चौराहे पर तलवार, मुद्दल आदि चलाने के साथ किलों पर लेटना, केरोसिन मुह में डालकर आग निकलना, ट्यूबलाइट फोड़नाआदि ऐसे हैरत अंगेज करतब भी दिखाए।

इस अवसर पर मुस्लिम समाज के सेकडो की संख्या मे लोग मोजुद है और सुरक्षा की दृष्टि से प्रसाशन ने भारी पुलिस बल तेनात कर रखा है।

शेयर करे

More news

Search
×