Home News Business

महुआ और गुड़ का अवैध भंडार करने पर व्यापारी का लाइसेंस निलंबित

महुआ और गुड़ का अवैध भंडार करने पर व्यापारी का लाइसेंस निलंबित
@HelloBanswara - -

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कृषि उपज मंडी प्रशासक ने जारी किए आदेश, दोनों गोदामों को नहीं था पंजीयन  
बाँसवाड़ा के कुशलगढ़ कस्बे के उदयबाग परिसर में दो गोदामों में बड़ी मात्रा में मिले महुआ और गुड़ का फर्म मैसर्स करुणा निधान एंटरप्राइजेज की ओर से अवैध तरीके से भंडारण किया गया था।  
मंडी सचिव संजीव पंड्या की रिपोर्ट पर मंडी प्रशासक अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने लोकसभा चुनाव में महुआ फुल और गुड़ का इस्तेमाल होने के संदेह पर व्यापारी का 14 दिन के लिए लाइसेंस निलंबित कर दिया है। मंडी समिति की ओर से फर्म को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था जिसके जवाब मे फर्म ने यह स्वीकारा था कि उक्त दोनों गोदामों का पंजीकरण मंडी समिति में नहीं कराया गया था। मंडी प्रशासक ने निर्देश दिए है कि इस समयावधि में फर्म किसी भी प्रकार के कृषि जींसों की खरीद-फरोख्त नहीं करेगा। गौरतलब है कि बिना स्वीकृति बड़ी मात्रा में महुए के फुल का भंडारण करने की शिकायत पर एसडीएम सुमन मीणा ने टीम के साथ रेड की थी। जिसके बाद जांच के लिए पहुंचे मंडी सचिव संजीव पंड्या ने रिपोर्ट बनाकर पुलिस की मौजूदगी में गोदाम को सील किया था। 

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×