Home News Business

लोन लिया ही नहीं, पर ऋणमाफी के लिए अंगूठा लगवाने बुला लिया

लोन लिया ही नहीं, पर ऋणमाफी के लिए अंगूठा लगवाने बुला लिया
@HelloBanswara - -

बाँसवाड़ा के नवागांव में फर्जी तरीके से किसानों के नाम लोन उठाकर ऋणमाफी के मामले बांसवाड़ा जिले आये दिन सुनने में आ रहे है। ऐसा ही एक मामला नवागांव लैम्पस से भी आया है। इसमें भूतिया डूंगरी निवासी किसान कचरू पुत्र नारजी डिंडोर ने नवागांव लैम्पस व्यवस्थापक जयेश कलाल पर आरोप लगाया कि उसके नाम फर्जी तरीके से पहले 10 हजार 538 रुपए का पहले लोन कर दिया था जबकि उसको यह राशि मिली ही नहीं। अब ऋणमाफी के लिए उसका अंगूठा लगवाने बुलाया। कचरू ने आरोप लगाया कि उसने लोन लिया ही नहीं और उसका नाम ऋणमाफी की सूची में डाल दिया है। कचरू ने पूरे मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। 

शेयर करे

More news

Search
×