Home News Business

जेईई मेन परिणाम घोषित, Impulse Academy फिर छाया, दिव्य राठौड़ और कनिष्क शर्मा रहे टोपर

जेईई मेन परिणाम घोषित, Impulse Academy फिर छाया, दिव्य राठौड़ और कनिष्क शर्मा रहे टोपर
@HelloBanswara - -

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2019 का प्रथम चरण का परिणाम शनिवार को घोषित होने के बाद बाँसवाड़ा के लगभग 17 विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड में बेठ पायेंगे। इन सभी विद्यार्थियों में दिव्य राठौड़ 99.98 और कनिष्क शर्मा 98.98 % लाकर जिले में सबसे आगे रहे।

बाँसवाड़ा में सबसे ज्यादा 14 विद्यार्थी इम्पल्स एकेडमी (Impulse Academy) से है जिन्होंने जेईई मेन क्रैक किया है और बाँसवाड़ा के दोनों ही टोपर भी यहीं से है जिन्होंने निम्नानुसार अंक प्राप्त किये दिव्य राठौड़ 99.98 और कनिष्क शर्मा 98.98 %, तन्मय वालेकर 97.87, अंशुल ठाकुर 96.04, महिम जैन 94.5, मोहम्मद मोदी 91.42, मन मेहता 89.50, जतिन मित्तल 87.50, धौम्य व्यास 85.69, अशरूज गौतम 84.40, विश्रुति शर्मा 80.05, हर्षित खेरावत 78.29, मुकुंद शर्मा 76.31 और शुभम राठौड़ ने 75.52 पर्सेंटाइल बनाए हैं।

एकेडमी की निदेशक मोनाली शर्मा ने बताया कि गत वर्षों के परिणाम के आधार पर जेईई मेन के प्रथम चरण में जिन विद्यार्थियों ने 75 पर्सेंटाइल या इससे अधिक स्काेर हासिल किया है, वे सभी जेईई मेन को क्वालीफाइ कर पाएंगे और जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठ पाएंगे। इसमें बांसवाड़ा के कुल 14 विद्यार्थी हैं।

वहीँ फोकस एकेडमी के ताहेर केदारजी ने 91.51, शालीन शिखर ने 85.61, निशांत जैन ने 77.25 % प्राप्त किये।

पहले होती OMR शीट पर इस बार पहली बार हुई ऑनलाइन परीक्षा

आईआईटी व एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा जेईई मेन पिछले साल तक सीबीएसई की ओर से कराई जाती थी, जो की पहले OMR शीट पर हुवा करती थी लेकिन इस वर्ष से यह परीक्षा केंद्र सरकार गठित एनटीए की ओर से साल में दो बार करवाई जाएगी। जिसमें प्रथम चरण 9 से 12 जनवरी तक दो शिफ्ट में की गई और दूसरा चरण अप्रैल में होगा। पहली बार यह परीक्षा ऑनलाइन हुई है जिसे CBT कहते है। अप्रैल में होने वाले दूसरे चरण के बाद अंतिम प्रथम व दूसरे चरण में से बेस्ट स्कोर के आधार पर जेईई मेन की ऑल इंडिया रैंक जारी की जाएगी। 

आपको बता दे कि बाँसवाड़ा में CBT (Computer Base Test) सिर्फ Impulse Academy में ही यह सुविधा उपलब्ध है।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×