Home News Business

ईएसआई अस्पताल में बीमा क्लेम पास कराने पीड़ित ने रखी कलेक्टर के सामने मांग

 ईएसआई अस्पताल में बीमा क्लेम पास कराने पीड़ित ने रखी कलेक्टर के सामने मांग
@HelloBanswara - -

Banswara February 14, 2018 - जिले के ईएसआई अस्पताल में बीमा क्लेम पास कराने को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष और डॉ. नवलेश शर्मा के बीच हुए विवाद के बाद अब पीड़ित पक्ष ने अपनी मांग कलेक्टर के सामने रखी। 

इसमें बताया कि दिसंबर 2016 से लेकर अब तक इलाज का क्लेम पास कराने के लिए ईएसआई अस्पताल में जा रहे हैं। लेकिन अस्पताल प्रशासन द्वारा बिलों को आगे फॉरवर्ड नहीं किया जा रहा। बीमार्थी कल्पेश पुत्र महेश जोशी ने बताया कि 11 दिसंबर को उसे ब्रेन हैमरेज हो गया था। जिसका इलाज अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में कराया गया। इलाज के दौरान खर्च हुई राशि के बिलों को पास कराने के लिए पिता महेश जोशी की ओर से सालभर से चक्कर काटे जा रहे हैं। अस्पताल में कई बार भारतीय मजदूर संघ और चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाणित बिल भी दिए गए हैं। बिलों के भुगतान के संबंध में राज्यमंत्री धनसिंह रावत की ओर से भी पत्र लिखा जा चुका है, फिर भी काम नहीं हो रहा हैं। db
 

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×