Home News Business

आयोडिन के लिए होगा सर्वे, प्रशिक्षण दिया

आयोडिन के लिए होगा सर्वे, प्रशिक्षण दिया
@HelloBanswara - -

Banswara March 16, 2019 - राष्ट्रीय आयोडिन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में आईडीडी सर्वे किया जाएगा। इसके लिए तीस गांवों को चिह्नित किया गया है। शुक्रवार को सर्वे करने वाली टीमों को प्रशिक्षण दिया गया। 
 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभागार भवन में आयोजित प्रशिक्षण में बताया गया कि एक गांव से लगभव 90 बच्चों की स्क्रीनिंग करनी है। उनकी घेंघा संबंधित जांच करनी है। साथ ही अठारह बच्चों के घरों का नमक का सैंपल और 9 बच्चों के यूरिन का सैंपल लेना है। नमक सैंपल से इसमें आयोडिन की मात्रा की जांच के लिए जयपुर भेजा जाएगा। जयपुर से आए प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबियार ने सर्वे संबंधित जानकारी ली और टीमों को समय पर रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रमेश शर्मा, आरसीएचओ डॉ. नरेंद्र कोहली सहित सभी बीसीएमओ, आरबीएसके के आयुष चिकित्सक मौजूद रहे। 

शेयर करे

More news

Search
×