Home News Business

नवनिर्वाचित सांसद श्री कनकमल कटारा का जीवन परिचय

नवनिर्वाचित सांसद श्री कनकमल कटारा का जीवन परिचय
@HelloBanswara - -

Banswara May 24, 2019 - लोकसभा आम चुनाव के तहत संसदीय क्षेत्र बांसवाड़ा, अजजा (20) पर भारतीय जनता पार्टी के कनकमल कटारा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री ताराचन्द भगोरा को 3 लाख 4 हजार 810 मतों से पराजित किया। 
 

 कटारा का जन्म 4 मई, 1957 को हुआ था। इनके पिता का नाम नगजी कटारा और माता का नाम खातरी देवी है। मूल रूप से सागवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत भीलूड़ा के फलातेड़ गांव निवासी कटारा ने बीए, बीएड तक शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने वर्ष 1980 में राजकीय सेवा में आकर बतौर शिक्षक सेवाएं दी। इसके साथ ही उन्होंनें विद्या निकेतन विद्यालय में भी लंबे समय तक सेवाएं दी।  
कटारा ने 1990 में राजनीति में प्रवेश लेकर वर्ष 1990, 1993, 1998, 1999 व 2002 में विधानसभा चुनाव लड़ा। पहली बार 2002 के सागवाड़ा उपचुनाव में जीत हासिल की। इसके बाद वर्ष 2003 में सागवाड़ा विधानसभा से जीतकर विधायक चुने गए व जनजाति क्षेत्रीय विकास, महिला एवं बाल विकास मंत्री बने। कटारा इससे पूर्व 1994 से 2000 तक राज्यसभा सांसद भी निर्वाचित हुए। 

शेयर करे

More news

Search
×