Home News Business

अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष 15 जून से प्रारंभ करने के निर्देश

अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष 15 जून से प्रारंभ करने के निर्देश
@HelloBanswara - -

Banswara June 12, 2019 - जिले में मानूसन सत्र दौरान अतिवृष्टि एवं बाढ़ की संभावनाओं के परिप्रेक्ष्य में पूर्व तैयारी बैठक जिला कलक्टर आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 
 

बैठक में सभी सम्बद्ध विभागों को निर्देशित किया गया कि वे 15 जून से 30 सितम्बर की अवधि के लिए अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना करें। जिला कलक्टर कार्यालय में नियंत्रण कक्ष 15 जून से संचालित किया जाएगा। सभी विभागों को निर्देश दिए गए कि आकस्मिकता कार्य योजना तैयारकर एक प्रति 15 जून तक जिला कलक्टर कार्यालय में प्रेषित करें। 
आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा प्रकोष्ठ को सभी महत्वपूर्ण टेलीफोन नंबर की सूची बनाकर आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उपलब्ध करानी होगी। माही परियोजना अतिवृष्टि एवं बाढ़ संबंधी समस्त कार्यों के लिए संपूर्ण जिले के लिए नोडल एजेन्सी के रूप में कार्य करेगी।

शेयर करे

More news

Search
×