Home News Business

समाचारों व विज्ञापनों के प्रसारण पर निगाह रखने के दिए निर्देश

समाचारों व विज्ञापनों के प्रसारण पर निगाह रखने के दिए निर्देश
@HelloBanswara - -

Banswara November 20, 2018 - विधानसभा आम चुनाव के तहत इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले राजनीतिक प्रकृति के समाचार और विज्ञापनों पर नज़र रखने के लिए सूचना केन्द्र में एमसीएमसी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में तैयार किए गए मीडिया मॉनिटरिंग कक्ष का सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) भगवती प्रसाद व जिला परिषद सीईओ व स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. भँवरलाल ने निरीक्षण किया।  

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया मॉनिटरिंग कक्ष में चैनलों की मॉनिटरिंग के लिए स्थापित 8 एलईडी टीवी सेट और इसके माध्यम से क्षेत्रीय व स्थानीय टीवी न्यूज चैनल्स पर जिले से संबंधित प्रसारित होने वाले समाचारों व विज्ञापनों की रिकार्डिंग के तंत्र को देखा। मीडिया मॉनिटरिंग एवं प्रमाणन समिति के प्रभारी व जनसम्पर्क उपनिदेशक कमलेश शर्मा ने यहां तीन पारियों में रिकार्डिंग की व्यवस्था तथा पेड न्यूज़ श्रेणी के समाचारों पर विशेष निगाह रखने की जानकारी दी तथा बताया कि प्रकोष्ठ द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी मतदाताओं को प्रभावित करने वाली पोस्ट पर भी निगरानी रखी जा रही है।

इस दौरान सहायक निदेशक कल्पना डिण्डोर, प्रकोष्ठ के सुशील जैन, जलज आचार्य, राजेन्द्र प्रसाद जैन, वासुदेव सुथार, दिलीप आचार्य, हरेन्द्र सिंह सिसोदिया, जलज जानी, विभूति पाठक, भंवरलाल गर्ग, बृजमोहन द्विवेदी, महेश पंचाल, सुमित शर्मा, आदित्य पंवार, प्रभात शाह, राजेश सिंह राठौड़, अब्दुल रज्जाक भट्टी अमित शाह, वैभव शर्मा आदि ने चैनलों की रिकार्डिंग संबंधित प्रक्रिया को प्रदर्शित किया। कलक्टर व सीईओ ने मॉनिटरिंग के लिए संधारित पंजिकाओं को भी देखा और मीडिया प्रकोष्ठ टीम के प्रयासों की सराहना की।   

शेयर करे

More news

Search
×