Home News Business

दुसरे दिन की गश्त में पुलिसकर्मी बच्चे के साथ मिली, एसपी बोलीं- दौड़ने की स्थिति में बच्चा कहां रखोगी? 

दुसरे दिन की गश्त में पुलिसकर्मी बच्चे के साथ मिली, एसपी बोलीं- दौड़ने की स्थिति में बच्चा कहां रखोगी? 
@HelloBanswara - -

एसपी तेजस्वनी गौतम ने शुक्रवार अपने दुसरे दिन शाम को शहर में पैदल गश्त करने निकली। एसपी किशनपोल दरवाजे से कंधारवाड़ी, कालिका माता, खांटवाड़ा, होली चौक, पृथ्वीगंज समेत शहर के अंदरुनी इलाकों का जायजा लिया।

अपनी गश्त दौरान एसपी ने लोगों से भी बातचीत कर क्षेत्र के बारे में अपडेट ली। उसके बाद में कस्टम चौराहे पहुंची। यहां एक महिला पुलिस कर्मी बच्चे के साथ ड्यूटी पर तैनात दिखी। जिस पर एसपी ने फटकारा और कहा कि जब किसी के पीछे दौड़ने की स्थिति बन पड़ी या भगदड़ जैसे हालात हुए तो बच्चे को कहा रखोगी। इस पर महिला पुलिस कर्मी ने कहा कि घर पर बच्चे को रखे ऐसा कोई नहीं है। बाद में एसपी ने ड्यूटी के दौरान बच्चे को साथ नहीं लाने की हिदायत दी।

शेयर करे

More news

Search
×