Home News Business

लोकसभा आम चुनाव 2019 ....अब एकल खिड़की पर मिलेंगी रैली, सभाओं की अनुमति

लोकसभा आम चुनाव 2019 ....अब एकल खिड़की पर मिलेंगी रैली, सभाओं की अनुमति
@HelloBanswara - -

Banswara March 16, 2019 - लोकसभा आम चुनाव के तहत विविध राजनैतिक दलों को रैलियां, सभाएं, वाहन इत्यादि की अनुमतियों के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।  
 

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आशीष गुप्ता की पहल पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा इसके लिए कलेक्ट्रेट में एकल खिड़की स्थापित की है जिसमें सभी प्रकार की अनुमतियां एक ही स्थान पर प्राप्त होंगी। कलक्टर गुप्ता ने बताया कि विभिन्न राजनैतिक दलों व अभ्यर्थियों द्वारा कार्यालय खोलने, आम सभाएं करने, रैलियां निकालने, वाहनों व ध्वनि विस्तार यंत्रों के उपयोग, हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति लेने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में एकल खिड़की/अनुमति प्रकोष्ठ स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि बांसवाड़ा उपखण्ड अधिकारी पूजा पार्थ को इस प्रकोष्ठ में नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।  
 

उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तर पर सुविधा पोर्टल उपलब्ध है जिस पर संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट को अनुमति जारी करने के लिए निर्देशित किया गया है। 

शेयर करे

More news

Search
×