Home News Business

लोन दिलाने के नाम पर 134 महिलाओं से धोखाधड़ी

लोन दिलाने के नाम पर 134 महिलाओं से धोखाधड़ी
@HelloBanswara - -

बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी में 134 महिलाओं को लोन दिलाने का झांसा देकर 1 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जब महिलाओं को मालूम हुवा की उनके साथ धोखाधड़ी हुई है तो इन्होने एसपी से मिलकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।

चौरड़ी निवासी सुखलाल पुत्र हुका नाम के व्यक्ति ने एसपी के नाम पत्र लिखकर इस पूरे मामले का खुलासा किया है। सुखलाल ने दावा किया कि झालावाड़ के अनारसिंह, आलोक कुमार और श्यामलाल पटेल ने खुद को एक कंपनी के लोन ऑफिसर बताकर महिला ग्रुप बनाने को कहा। इस पर सुखलाल ने चोरड़ी गांव में 74 महिला, भलेर और काजलिया गांव में 30-30 महिलाओं के दस्तावेज जमा करवाए। बाद में एक जगह बैठक कर कमिशन के रूप में हर महिला से 1200 रुपए लिए।

सुखलाल का आरोप है कि बाद में ब्रांच मैनेजर से संपर्क करने पर बताया गया कि महिला समूह में 644 रुपए बीमा राशि के अलावा कोई खर्चा नहीं है।

शेयर करे

More news

Search
×