Home News Business

फर्जी मिले झोलाछाप डॉक्टर के दस्तावेज, दवाइयां भी अवधिपार 

फर्जी मिले झोलाछाप डॉक्टर के दस्तावेज, दवाइयां भी अवधिपार 
@HelloBanswara - -

चिकित्सा टीम ने गुरुवार को अवैध तरीके से चल रहे क्लिनिक पर कार्रवाई की जहाँ पर एक झोलाछाप डॉक्टर एक अन्य नर्सिंग कर्मी के साथ मरीज का इलाज करते पाया गया। टीम जब पूछताछ करने लगी तो तब आसपास के ग्रामीण मौके पर आ गए और कार्रवाई का विरोध जताने लगे कहने लगे कि क्षेत्र में कई अवैध क्लिनिक और भी संचालित है, जिस पर किसी एक व्यक्ति पर कार्रवाई करना सही नहीं हैं। विरोध बढ़ता देख मेडिकल टीम ने पुलिस बुला ली। इस दौरान मौका देकर झोलाछाप डॉक्टर जितेंद्र सिंह सोलंकी मौके से फरार हो गया। टीम ने उसके खिलाफ सल्लोपाट थाने में मामला दर्ज कराया।

ब्लॉक सीएमएचओ प्रभारी गोयल सिंदल ने बताया कि जांच टीम को फोन पर सूचना मिली कि एक झोलाछाप डॉक्टर रोहनवाड़ी में अवैध क्लिनिक चला रहा है और अवधिपार दवाइयों को भी इस्तेमाल में ले रहा है। इसके बाद दोपहर दो बजे टीम मौके पर जाकर देखा तो पांच मरीज बेड पर लेटे हुए थे। जिनका इलाज किया जा रहा था। जांच प्रभारी द्वारा उसके दस्तावेज जांचने पर फर्जी पाए गए। साथ ही क्लिनिक पर अवधिपार दवाइयां भी मिली। इसके बाद झोलाछाप डॉक्टर जितेंद्र सिंह सोलंकी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

कार्रवाई में सीएचसी प्रभारी डॉ भंवरलाल, प्रोग्राम प्रभारी डॉ. बिलाल खान, थाना प्रभारी कपिल पाटीदार मौजूद रहे।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×