Home News Business

18 माह का लक्ष्यराज अन्धविश्वास के भेट चढ़ा

18 माह का लक्ष्यराज अन्धविश्वास के भेट चढ़ा
@HelloBanswara - -

Banswara February 15, 2018 बांसवाडा जिलें में अंधविश्वास का मामला सामने आया जहा एक मासुम को इलाज के लिए परिवार वाले भोपे के पास ले गए। जहा पर इलाज के लिए भोपे ने गर्म सलियों से मासुम को दाग दिया। इस कारण बच्चा सहीं तो नहीं हुवा पर उसकी तबीयत ओर भी ज्यादा खराब हो गई इसके बाद बच्चे के परिवार को अस्पताल की याद आई और फिर परिवार बच्चे को लेकर एमजी होस्पीटल पहुचे। जहा पर गंभीर बिमार स्थिति में मासुम का इलाज चिकित्सक कर रहे है।

यह पूरा मामला जिलें के गढी थाना क्षेत्र के लोहारीयापाडा गांव का है, जहा मानसिंह के 18 माह के बच्चे लक्ष्यराज को बुखार आया जिस पर मानसिंह उसे चिकित्सालय तो नहीं ले गया और भोपे के पास ले गया। जहाँ उसने मासुम को गर्म सरिये से दागा, जिससे मासुम की हालत बिगड़ गई तो फिर परिजन उसे पहले परतापुर चिकित्सालय लेकर गए फिर वहा से मासुम को बांसवाडा एमजी होस्पीटल रैफर किया गया।

गोरतलब है कि जिलें में इस प्रकार की घटनाये पहले भी हो चुकी है पर प्रसाशन प्रसाषन व चिकित्सा विभाग इस पर अबतक कूछ कार्यवाही नही कर पाया है।

शेयर करे

More news

Search
×