Home News Business

दुल्हन बनी भामाशाह

दुल्हन बनी भामाशाह
@HelloBanswara - -

Banswara February 18, 2018 रा उ मा वि कलिंजरा में सोनाली दर्जी d/० ईश्वरलाल दर्जी ने अपने विवाह के दिन 14000/rs का दान देकर समाज व गाँव के सामने एक मिसाल कायम की है। वागड़ की बेटी सोनाली दर्जी की बारहवीं तक की शिक्षा इसी विद्यालय में हुई थी तथा इस विद्यालय के प्रति उसके मन में कुछ कर गुजरने की चाह में वह विवाह मण्डप से विद्यालय परिसर में आई। विवाह के ठीक पूर्व वह अपने मांगलिक कार्यक्रमों को विराम देकर दुल्हन की वेशभूषा में अपने परिवार सहित विद्यालय में पहुँची और विद्यालय विकास हेतु 14000 की राशि प्रधानाचार्य श्री उमेश चंद्र जोशी को भेट की। अपने गाँव के विद्यार्थियों के प्रति सोनाली दर्जी के मन में इतना लगाव है कि विद्यालय के विद्यार्थियों को चौकलेट खिलाने के लिए (2000) दो हज़ार की राशि प्रदान की। दुल्हन के पिताजी श्री ईश्वरलाल दर्जी भी अपनी लड़की के इस सराहनीय कार्य को देखकर भावुक हुए और अगले सत्र में विद्यालय में सहयोग करने की घोषणा की है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश चंद्र जोशी ,गौतमलाल कटारा ,पंकज जैन ,महेश पानेरी ने सोनाली के परिजनों को स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया ।

शेयर करे

More news

Search
×