Home News Business

सल्लोपाट में झोलाछाप कर रहा था इलाज, कार्रवाई करते हुवे दवाइयां और इंजेक्शन जब्त

सल्लोपाट में  झोलाछाप कर रहा था इलाज, कार्रवाई करते हुवे दवाइयां और इंजेक्शन जब्त
@HelloBanswara - -

बाँसवाड़ा के सल्लोपट के रोहनवाड़ी में शुक्रवार को एक अवैध क्लिनिक चला रहे झोलाछाप के विरुद्ध कार्रवाई कर दवाइयां और इंजेक्शन जब्त कर लिए। सल्लोपाट थाने में डॉक्टर के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया।

जानकारी के अनुसार सल्लोपाट में झोलाछाप तुषार अपने क्लिनिक में मरीजों का इलाज कर रहा था। दोपहर एक बजे बागीदौरा एसडीएम अमित यादव, गांगड़तलाई तहसीलदार शांतिलाल जैन, बीसीएमओ डॉ. प्रवीण लबाना मय पुलिस जाप्ते के साथ वहां जा पहुंचे। मौके पर देखा तो वो मरीजों का इलाज कर रहा था। जहां इंजेक्शन और ड्रिप भी मिली। इसके बाद सारे दस्तावेज और लाइसेंस मंगवाया तो एक भी दस्तावेज नहीं मिला। डर के मारे झोलाछाप ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जांच के दौरान क्लिनिक से 56 दवाइयां और इंजेक्शन मिले। इसके बाद डॉ. भगतसिंह तंबोलिया ने थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया। 

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×