Home News Business

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने किया ध्वजारोहण 

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने किया ध्वजारोहण 
@HelloBanswara - -

बांसवाड़ा के कुशलबाग मैदान में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने किया ध्वजारोहण 

Banswara January 26, 2018 69वां गणतंत्र दिवस शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। कुशलबाग मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और 17 दलों के आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के बैण्ड प्रदर्शन के उपरांत अतिरिक्त जिला कलक्टर हिम्मतसिंह बारहठ द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय के संदेश का वाचन किया गया। इस दौरान जिले में विविध क्षेत्रों में सराहनीय सेवाएं देने वाले 39 व्यक्तियों को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, सामूहिक नृत्य, स्काउट गाईड के कार्यक्रमों के साथ ही विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया।

राष्ट्रगान उपरान्त सभा विसर्जित हुई।
समारोह में जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री डीपी शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया, जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, नगरपरिषद सभापति श्रीमती मंजूबाला पुरोहित, प्रधान दूधालाल, अतिरिक्त कलक्टर हिम्मतसिंह बारहठ, सीईओ हर्षसावन सूखा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरवासी मौजूद थे। 

परेड में गोविंद गुरु महाविद्यालय तो बेण्ड में चंद्रपॉल स्कूल प्रथम
जिला स्तरीय मुख्य समारोह में 17 दलों ने परेड की। मार्च पास्ट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय के दल को प्रथम तथा राजकीय नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय घोषित करते हुए स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। इसी प्रकार बेण्ड वादन 7 दलों ने प्रदर्शन किया। इसमें बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चंद्रपोल गेट का दल प्रथम रहा। श्रेष्ठ प्रदर्शन पर इन्हें अतिथियों द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर पुरस्कृत किया गया।

सर्व शिक्षा अभियान की झांकी प्रथम: 
कुशलबाग मैदान में आयोजित समारोह में राजकीय विभागों व स्वयंसेवी संस्थाओं की कुल 13 झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें सर्व शिक्षा अभियान की झांकी प्रथम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की झांकी द्वितीय तथा रिलायन्स फाउन्डेशन की झांकी तृतीय रही। 

आशाओं का मिले पुरस्कार: 
समारोह में ग्रामीण एवं शहरी आशाओं को चैक व प्रमाण देकर पुरस्कृत किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माहीडेम की आशा मीरा को 5 हजार रुपए, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवदा की अनिता को 3 हजार रुपए तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिड़ियावासा की आशा कौशल्या को 2 हजार रुपए तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खान्दू कॉलोनी की आशा मदन कुंवर को 5 हजार रुपए, शहरी डिस्पेन्सरी पृथ्वीगंज की आशा अनिशा को 3 हजार रुपए तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खान्दू कॉलोनी की आशा डाई प्रजापत को 2 हजार रुपए तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान गोपालन विभाग की तरफ से जिला गोसेवा संघ की आदर्श गौशाला को पशु सेवा संरक्षण एवं मूक पशुओं की निस्वार्थ सेवा के लिए 11 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।  

कसारवाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कसारवाड़ी को 2 लाख
समारोह में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों को राशि, प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कसारवाड़ी को प्रथम रहने पर 2 लाख रुपए, प्रमाण पत्र व स्मृति से पुरस्कृत किया गया। मॉडल हैल्थ डिस्ट्रीक्ट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सल्लोपाट, आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरी, चन्दुजी का गढ़ा, नाहरपुरा, नौगामा व नयागांव को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 50 हजार, प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न दिया गया वहीं महात्मा गांधी चिकित्सालय की हेल्थ मैनेजर हेमलता जैन को को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

स्काउट-गाइड की आकर्षक प्रस्तुति
स्काउट-गाइड विभाग के निर्देशन में स्काउट-गाइड व कब-बुलबुल ने ग्रामीण परिवेश, सैनिक जीवन का प्रस्तुतिकरण किया। साथ ही विकट परिस्थितियों में स्काउट-गाइड द्वारा की जाने वाली सेवाओं का चित्रण किया। गीतात्मक नाट्य प्रस्तुति में एक गांव पर आतंकवादी हमले के दौरान स्काउट-गाइड द्वारा की जाने वाली सेवा की प्रस्तुति पर सभी ने तालियां बजाई। इस प्रस्तुति का निर्देशन सीओ स्काउट दीपेश शर्मा ने किया। 

31 विद्यालयों के 750 विद्यार्थियों ने किया व्यायाम प्रदर्शन
समारोह में नगर क्षेत्र के राजकीय एवं निजी के कुल 31 विद्यालयों के 750 विद्यार्थियों ने व्यायाम प्रदर्शन कियाग। मॉडल स्कूल के प्रियांशु, चिन्मय स्कूल के यासिर खान व टायनी टॉट्स स्कूल के यशराज भावसार की अगुवाई में व्यायाम प्रदर्शन, सूर्य नमस्कार, ध्यान व महाप्राण ध्वनि की प्रस्तुति की गई। 

समूह नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र
समारोह में समूह नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा। जिसमें बालिकाएं दिशा-दिशा में गूंज उठा है, गीत नए निर्माण का, बदल रहा युग बदल रहा है, नक्शा हिन्दुस्तान का . . . . स्वच्छ भारत का इरादा, इरादा कर लिया हमने  . . . . काना तारी मोरली, कणी रूड़ा मा वाजे है . . . . गीत पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया। समूह नृत्य का निर्देशन राहुल छनीवाल व सविता सक्सेना ने किया। नृत्य निर्देशन प्रीति कुलश्रेष्ठ, संगीत संयोजन संदीप पंड्या ने किया। राबाउमावि चंद्रपोल गेट की प्रधानाचार्या डॉ. चन्द्रिका शर्मा नृत्य संयोजिका व नृत्य के दौरान ढोलक पर पंकज त्रिवेदी, कोगो पर अचल शाह, हारमोनियम पर संदीप पंड्या की संगत जबकि गायक स्वर प्रीति कुलश्रेष्ठ, रैना नागर, सोनाली जोशी, बरखा जोशी, दीपिका दीक्षित, रेखा कंसारा, उमंग नागर, गौरांग पंड्या, प्रेम प्रकाश जोशी व हितेन्द्र आचार्य के रहे।

कार्यक्रम का संचालन ब्रजमोहन द्विवेदी व नमिता कुलश्रेष्ठ ने किया। 

शेयर करे

More news

Search
×