Home News Business

गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय में प्रतियोगिताएं

गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय में प्रतियोगिताएं
@HelloBanswara - -

Banswara January 17, 2019 -  गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय में महिला अध्ययन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार रंगोली, मेहंदी, वन मिनिट गेम शो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के पश्चात कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. सीमा भूपेन्द्र ने परिणाम घोषित किए।

महिला अध्ययन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सरला पण्ड्या ने बताया कि डॉ. प्रीति आमेटा के संयोजन में रंगोली, मेहन्दी एवं वन मिनिट गेम शो का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में मेघा अग्रवाल प्रथम, सुनयना चौबदार व निकिता द्वितीय तथा सलोनी पंचाल को तृतीय रही। डॉ. राजेश मीणा, अर्पित पाठक एवं सम्पतराय मीना निर्णायक रहे। 

डॉ. रेखा चौधरी एवं लीना पुरोहित के निर्देशन में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने राजस्थानी, अरेबिक, शेडेड एवं बॉम्बे स्टाइल मेहंदी सजाई। प्रतियोगिता में पिंकी मेहता प्रथम, सलोनी पंचाल, निकिता, सुनयना द्वितीय एवं आफरिन तृतीय रही। निर्णायक की भूमिका डॉ. किरण पुनिया, डॉ. प्रमोद वैष्णव एवं लक्ष्मीनारायण जोटोलिया ने निभाई। महाविद्यालय में डॉ. अजरा परवीन के निर्देशन में वन निमिट गेम शो का आयोजन किया गया। इसमें निकिता प्रथम, हीना द्वितीय एवं रविना तृतीय रही। गुरुवार को आशुभाषण, कविता, एकलगीत एवं एकल नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

शेयर करे

More news

Search
×