Home News Business

गरिमापूर्ण समारोह के साथ विधिक सेवा सप्ताह का हुआ समापन

गरिमापूर्ण समारोह के साथ विधिक सेवा सप्ताह का हुआ समापन
@HelloBanswara - -

Banswara November 19, 2018 - राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांसवाड़ा द्वारा विधिक सेवा सप्ताह (दिनांक 12.11.2018 से 18.11.2018) का समापन कार्यक्रम न्यू लूक सीनियर सैकण्डरी स्कूल, लोधा बांसवाड़ा में जिला एवं सेशन न्यायाधीश, फूलसिंह तोमर (अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांसवाड़ा) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सामाजिक कुरितियों एवं विधिक जागरूकता सम्बन्धी विषयों पर बनाये गये पोस्टर एवं न्यू लूक सीनियर सैकण्डरी स्कूल की आर्ट फैकल्टी के विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई पेंटिंग्स एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांसवाड़ा की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम में प्राधिकरण के सचिव देवेन्द्र सिंह भाटी द्वारा उपस्थित अधिकारियों, विद्यार्थियों व न्यायिक कर्मचारियों को विधिक सेवा सप्ताह के अन्तर्गत किये गये विधिक जागरूकता कार्यक्रमों एवं वर्ष 2018 में मध्यस्थता, राष्ट्रीय एवं मासिक लोक अदालत, विधिक सहायता एवं राजस्थान पीडि़त प्रतिकर स्कीम-2011 के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांसवाड़ा द्वारा किये गये कार्यो से अवगत कराया। साथ ही उन्होने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रहीं लोक कल्याणकारी योजनाओ की भी जानकारी दी। 

हिम्मत सिंह बारहट, अति. जिला कलक्टर बांसवाड़ा ने जिला प्रशासन द्वारा राजस्व लोक अदालतो के जरिये राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के बारे में जानकारी दी तथा लोक अदालत के महत्व को समझाया।
फूलसिंह तोमर, जिला एवं सेशन न्यायाधीश, बांसवाड़ा (अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांसवाड़ा) ने विधिक सेवा सप्ताह के समापन समारोह में सामाजिक सुधारो पर बल देते हुए व्यक्ति के सर्वांगीण विकास को आवश्यक बताया। उन्होने व्यक्ति की आवश्यकताओ एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डाला एवं महिला सशक्तिकरण की बात कही। साथ ही उन्होने न्यू लूक सीनियर सैकण्डरी स्कूल की आर्ट फैकल्टी के विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई पेंटिंग्स की अत्यधिक सराहना की। उन्होने विभिन्न विधिक जागरूकता कार्यक्रमों मे सक्रियता से भाग लेने के लिये सी.ओ. स्काउट दिपेश शर्मा, पेनल अधिवक्ता अमजद खान तथा पीएलवी तौफीक को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री गोपाल पण्ड्या ने कार्यक्रम में बाल मजदूरों की वेदना से सम्बन्धित कविता सुनाकर बाल मजदुरी के उन्मूलन की आवश्यकता एवं बाल मजदूरो की शिक्षा, भोजन व आवास की आवश्यकता को पूरी करने के लिये सार्थक प्रयास किये जाने की जरूरत व्यक्त की।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का थीम सोन्ग ‘‘एक मुट्ठी आसमान’’ प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित किया गया। दीपक कुमार सोनी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बांसवाड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया। न्यू लूक सीनियर सैकण्डरी स्कूल के श्री प्रदीप कोठारी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कियें। 
कार्यक्रम में न्यायाधीश विशिष्ट न्यायालय पोक्सो मोहम्मद आरिफ, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कुलदीप सुत्रकार, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट दीपक कुमार सोनी, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन अजीत सिंह चौहान, अधिवक्ता अमजद खान, उमेश दोसी, रामकृष्ण भावसार, मो. ताहिर सिलावट, प्राधिकरण के जगमाल सिंह, वैभव, हितेश आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सी.ओ. स्काउट  दीपेश शर्मा द्वारा किया गया।

शेयर करे

More news

Search
×