Home News Business

सर्विस सेंटर ने धोखाधड़ी करने पर मामला दर्ज

सर्विस सेंटर ने धोखाधड़ी करने पर मामला दर्ज
@HelloBanswara - -

Banswara November 13, 2018 छींच निवासी मानेंग पटेल डांगी के साथ सर्विस सेंटर ने धोखाधड़ी करने पर मामला दर्ज, अपनी कार बिगड़ने पर कंपनी के अधिकृत शोरूम में भेजी गई। जहां सर्विस सेंटर द्वारा डेमेज के साथ ही तीसरी सर्विस भी बिना किसी शुल्क के होना बताया। 4 दिन बाद कंपनी के सर्विस सेंटर ने इस गाड़ी का 10 हजार 121 रुपए का बिल होना बताया, जिसमें 7240 रुपए बीमा प्राप्त होने की बात कहकर 3690 रुपया नकद ले लिए। जबकि सर्विस सेंटर ने धोखाधड़ी करते हुए धुलाई के अलावा कोई काम नहीं किया। इंश्योरेंस कंपनी ने गाड़ी के डेमेज भी नहीं निकाले।

उपभोक्ता कोर्ट में केस दर्ज कराने के बाद वकील साजिद हुसैन ने बताया की मानेंग पटेल के साथ हुई धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। 

शेयर करे

More news

Search
×