Home News Business

रक्तदान हमारी सांस्कृतिक विरासत, इससे कायम करे मानव मात्र से खून के रिश्ते.... राहुल सराफ

रक्तदान हमारी सांस्कृतिक विरासत, इससे कायम करे मानव मात्र से खून के रिश्ते.... राहुल सराफ
@HelloBanswara - -

Banswara January 23, 2019 - महावीर इंटरनेशनल ड्डूका द्वारा स्थानीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भाग 2 परिसर ड्डूका रक्तदान शिविर एवं रक्तदान जागरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आयोजन के मुख्य वक्ता रेड ड्राप इंटरनेशनल के राहुल सराफ थे, मुख्य अतिथि  महावीर इंटरनेशनल अपैक्स के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत कोठिया एवं विशिष्ठ अतिथि ड्डूका के पूर्व सरपंच मणिलाल सुत्रधार एवं जगदीश जोशी थे। अपने उदबोधन में राहुल सराफ ने कहा की रक्तदान हमारी सांस्कृतिक विरासत है और इसके द्वारा हम मानव मात्र से खून का रिश्ता कायम कर सकते है। इस अवसर पर एम आई के अजीत कोठिया ने कहा कि खून मेडिकल स्टोर्स पर नही मिलता, मनुष्य ही खून देकर मनुष्य के प्राण बचा सकता है।कार्यक्रम को फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के राजस्थान प्रांत रक्क्तदान प्रभारी नीलेश सेठ, ब्लड बैंक बाँसवाड़ा के डॉक्टर गुप्ता, नरेन्द्र सिंह बघेल, पेमजी पाटीदार,जगदीश जोशी एवं मणिलाल सुत्रधार ने संबोधित किया। आयोजन में प्रधानाचार्य मनोज के शाह, राजेश महवाई, लक्ष्मीकांत मेहता ने रक्तदान किया। रेखा महवाई, बृजेश्वरी शाह, जगदीश जोशी, पेमजी पाटीदार, अंकित शाह एवं निशा कोठिया ने रक्क्तदान हेतु पंजीयन कराया। कार्यक्रम संचालन कोषाध्यक्ष योगेश सोनी ने किया, आभार प्रदर्शन मनोज के शाह ने किया।

शेयर करे

More news

Search
×