Home News Business

बांसवाडा गुदड़ी के लाल ने दिखाया दम, नेशनल गेम्स में जीता स्वर्ण

बांसवाडा गुदड़ी के लाल ने दिखाया दम, नेशनल गेम्स में जीता स्वर्ण
@HelloBanswara - -

Banswara December 18, 2018 - जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित खेल छात्रावास लोधा के विद्यार्थी ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर बांसवाडा जिले एवं विभाग का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। 
  

 जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के परियोजना अधिकारी विजयेश पण्ड्या ने बताया कि तीरंदाज छात्र बद्रीलाल मीणा ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के तत्वाधान में रांची झारखंड में आयोजित 64वीं नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता अन्तर्गत 17 आयु वर्ग में एक स्वर्ण सहित कुल 4 पदक अपने नाम किए। उन्होंने बताया कि छात्र बद्रीलाल मीणा ने इण्डियन राऊण्ड 30 मी में स्वर्ण पदक, ऑवरआल व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक, इण्डियन राऊण्ड 40 मीटर में कांस्य पदक एवं इण्डियन राऊण्ड टीम इवेण्ट में कांस्य पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उसकी इस उपलब्धि पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने प्रमाण पत्र प्रदान कर एवं माला पहना कर विद्यार्थी एवं विभाग की हौंसला अफज़ाई की। कलक्टर ने कहा कि जनजाति क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को तराशन में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और इसके खेल छात्रावास उमदा भूमिका निभा रहे हैं, विद्यार्थियों को भी चाहिए कि इन छात्रावासों में उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग करते हुए खेल कौशल को तराशें।  
    

कलक्टर ने इस अवसर पर परियोजना अधिकारी विजयेश पंड्या, उप जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा डिण्डोर, छात्रावास अधीक्षक हरिकृष्ण मीणा एवं छात्रावास लोधा के तीरंदाज कोच जयसिंह मछार सहित विभागीय कार्मिकों और छात्रावास से जुड़े कार्मिकों को इस उपलब्धि पर बधाईयां दी।  

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×