Home News Business

अनुसूचित जाति आरक्षण संघर्ष समिति मिशन 16 द्वारा दिया ज्ञापन

अनुसूचित जाति आरक्षण संघर्ष समिति मिशन 16 द्वारा दिया ज्ञापन
@HelloBanswara - -

Banswara June 18, 2018 - अनुसूचित जाति आरक्षण संघर्ष समिति मिशन-16 ने बीते कल रवीवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश संयोजक कोदरलाल बुनकर ने बताया कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम लिखित ज्ञापन बांसवाड़ा उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीराराम चौधरी को सौंपकर मांगों से अवगत कराया।

कोदरलाल बुनकर ने बताया कि अनुसूचित जाति की प्रदेश में जनसंख्या के अनुपात में 17.83 प्रतिशत तथा टीएसपी क्षेत्र में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग की गई है। तृतीय श्रेणी अध्यापक पात्रता में उत्तीर्ण होने के लिए निर्धारित 60 प्रतिशत से कम कर 36 प्रतिशत किया जाएं।
टीएसपी क्षेत्र में अनुसूचित जाति को स्कूटी, साईकिल वितरण इंदिरा आवास, खाद-बीज, बिजली कनेक्शन, राशन की दुकान, गैस एजेन्सी, पेट्रोल पम्प, छात्रावास आदि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाए।

भारत के संविधान में डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा दलितों को निर्वाचित होने का अधिकार प्रदान किया गया है लेकिन इस अधिकार का दक्षिणी राजस्थान उदयपुर संभाग में समाप्त कर दिया है। इस क्षेत्र में सरपंच, प्रधान, जिला प्रमुख किसी भी पद पर निर्वाचित होने के अधिकार से वंचित रखा जा रहा है, जो असंवैधानिक होने के साथ मौलिक अधिकारों से वंचित रखा गया है। इसे अविलम्ब राजस्थान की 16 प्रतिशत की जनसंख्या के अनुपात में निर्वाचित होने का अध्किार प्रदान कराया जावें।

राजस्थान में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति में हरिजन, चमार, धोबी, बलाई, ढोली, गरो, घासी, मोची, बासफोड़, वादी, गवरिया, थोरी, खटीक, डबगर, सरगड़ा, बांसड आदि 59 जातियां दलित श्रेणी से है। इन्हें शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों मे निवास करती है। इन जातियों को निःशुल्क आवासीय भूमि नगर परिषद, ग्रामीण नगर परिषद एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से मकान हेतु आवंटित की जाएं।

ज्ञापन देने से पूर्व अनुसूचित जाति आरक्षण संघर्ष समिति मिशन-16 की बैठक हुई। बैठक में प्रधानाचार्य मोहनलाल बुनकर शिक्षक भंवरलाल गर्ग, मिशन-16 के जिला संयोजक गंगाराम यादव, पूर्व तहसीलदार देवीलाल बुनकर, कृषि पर्यवेक्षक देवीलाल बुनकर, प्राध्यापक रमणलाल बुनकर, अध्यापक मोहनलाल, गेबीलाल बुनकर, भूपेन्द्र मोची, कमलेश थोरी, नटवरलाल वाल्मिकी, बलवंत वसीटा, परेश बुनकर, मोहित यादव, हिम्मतलाल थोरी, सुनील बुनकर, बुनकर विकास समिति अध्यक्ष डूंगरलाल देवड़ा, अंबालाल यादव, नानजी भाई सहित शताधिक समिति सदस्य उपस्थित थे। बैठक के उपरान्त सभी जिला कलेक्ट्री पहुंचे तथा जिला प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×