Home News Business

जहरीली होती जा रही है हमारी आबोहवा

जहरीली होती जा रही है हमारी आबोहवा
@HelloBanswara - -

जहरीली होती जा रही है हमारी आबोहवा (Our climate is becoming poisonous)

मोदी सरकार के सत्ता में आते ही चलाए गए महत्वपूर्ण संदेश स्वच्छ भारत का सपना साकार होता नहीं दिख रहा है, स्वच्छता के लिए किए जा रहे इतने प्रयासों के बाद भी अपना भारत स्वच्छ होता नजर नहीं आ रहा है। अभी हमारे आसपास चारों तरफ कहीं ना कहीं गंदगी का अंबार पसरा हुआ है कुछ हद तक स्वच्छ भारत का असर भी नजर आया है, पर उसका मुख्य कारण है जहां भीअगर हमें सफाई नजर आती है तो एक तो वहां जागरुक लोगों के साथ जागरुक कार्यपालिका भी है, वहां का प्रशासन और परिषद वहां सफाई के लिए स्वच्छता के लिए बड़े कार्य कर रही है। दूसरी और कुछ ऐसा समाज है जो स्वच्छता को भी राजनीतिक पार्टी का किया धरा बता ने में लगे हुए हैं और कई जगह केवल एक झाड़ू के साथ फोटो खिंचवाने के बाद से ही वहां के राजनीतिक दल के लोग कहीं लापता हो जाते हैं। ऐसे में स्वच्छ भारत का सपना पूरा होना बड़ा मुश्किल है और जब तक आप अपने शहर गली मोहल्ले को साफ और स्वच्छ नहीं रखेंगे तब तक आपके शहर और आपके घरों में जहरीली हवा घर करती रहेगी और यह हवा आपके लिए आपके परिवार के लिए और आपके शहर के लिए एक जानलेवा बीमारी के रूप में बढ़ती जाएगी और आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे। अभी वक्त है आप करना चाहे तो आबो हवा में जहर की जगह खुशियां भी घोल सकते हैं। बस आपको अपना एक कदम बढ़ाना होगा स्वछता की ओर स्वछता के इस मैसेज से मैं किसी पार्टी विशेष के समर्थन की बात नहीं कर रहा हूं मैं बस आपके लिए आपकी खुशियों के लिए आपके परिवार की खुशियों के लिए और आपके बेहतर कल के लिए एक सलाह जरूर आपको दे रहा हूं स्वछता से हम सफलता की ओर जा सकते हैं और गंदगी का रास्ता गबन की ओर जाता है। तो आप सोचना आपको कोनसा रास्ता चुन्ना हे आपके सामने दो रास्ते हे अब आप कौन सा चुनते हैं वह आप पर निर्भर है।

शेयर करे

More article

Search
×