Home News Business

क्या यूपी के चुनावी समीकरण बदल देगा कांग्रेस सपा का गठबंधन

क्या यूपी के चुनावी समीकरण बदल देगा कांग्रेस सपा का गठबंधन
@HelloBanswara - -

क्या यूपी के चुनावी समीकरण बदल देगा कांग्रेस सपा का गठबंधन

(Congress and SP alliance will change equation  of UP's electoral)
 

National February 7, 2017 यूपी चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ से यूपी चुनाव प्रचार का बिगुल बजा दिया है। मोदी ने अपनी सभा में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन से ही लोगों पर हर बार की तरह इस बार भी अपने अनोखे अंदाज में राजनीतिक हमला किया है। मोदी ने SCAM शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि SCAM यानी S समाजवादी C कांग्रेस A अखिलेश  और M मायावती कह कर लोगों पर अपने अनोखे अंदाज और बेबाक तरीके से करारा वार किया। मेरठ की आम सभा में मोदी ने कहा कि कुछ दिनों पहले एक दूसरे पर आरोप लगाने वाली समाजवादी पार्टी और कांग्रेस वोट की राजनीति के लिए गले तो मिल गई हैं। पर यह जनता है, यह सब जानती है। कल तक एक दूसरे पर आरोप की बौछार करने वाली पार्टियां आज अचानक से एक कैसे हो गई मोदी ने इसका सीधा सीधा उदाहरण SCAM शब्द से दिया, और यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस समाजवादी पार्टी और मायावती पर जमकर हमला किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों में शुरू से ही एक दमदार अंदाज रहा है, और जनता उस अंदाज की दीवानी भी है, चुनाव के इस दौर में एक और पंजाब में राजनीतिक दलों का भविष्य वोटिंग मशीन में केद हो रहा है, तो दूसरी ओर मोदी के बोल कांग्रेस सपा और बसपा पर अमेठी में आरोपों के तीर चलाने में लगे हुए हैं। यूपी के चुनाव में क्या कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन मोदी की दीवानगी और आरोपों के तीरों का कोई पलटवार दे पाएगी या यूपी चुनाव में मोदी का जादू बरकरार रहेगा। यह तो चुनाव परिणाम ही बता पाएंगे। फिलहाल यूपी की चुनावी दंगल में सबसे खास बात यह रही कि इसमें आम आदमी पार्टी की ना तो कोई राजनीति पार्टी बात कर रही है, ना ही यूपी की जनता आप की झाडू को थामते नजर आ रही है, चुनाव परिणाम कुछ भी हो पर मोदी के बोल लोगों के दिलों पर खासा असर जरूर छोड़ देते हैं।

।।विवेक वीरेंद्र उपाध्याय।।

Sub-Editor, Daineek Bhasker, Banswara

शेयर करे

More article

Search
×